Kabhi Haan Kabhi Naa 29th Years : शाहरुख खान ने याद किए अपने पुराने दिन, नोट के जरिए बताया दिल का हाल

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है. फैंस उनकी हर प्रतिक्रिया पर अपनी नजर बनाए रहते हैं. इन दिनों एसआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, जो उनके पोस्ट से साफ पता चलता है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
artical imagee

Shah Rukh Khan( Photo Credit : Social Media)

Kabhi Haan Kabhi Naa 29th Years : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है. फैंस उनकी हर प्रतिक्रिया पर अपनी नजर बनाए रहते हैं. इन दिनों एसआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, जो उनके पोस्ट से साफ पता चलता है. बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार प्रदर्शन के बीच, बॉलीवुड के बादशाह पुरानी यादों में चलना नहीं भूले क्योंकि उनकी फिल्म 'कभी हां कभी ना' (Kabhi Haan Kabhi Naa) ने 29 साल पूरे कर लिए हैं. हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी 1994 की फिल्म कभी हां कभी ना के 29 साल पूरे होने का जश्न मनाया है. उन्होंने उस फिल्म की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए, फिल्म की टीम के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया. 

Advertisment

किंग खान पोस्ट - 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख खान नोट - 

अनुभव साझा करते हुए एक्टर ने लिखा,  'उस चरण में … उस उम्र में …कच्चा … अनियंत्रित …. शिल्प अभी भी अपरिभाषित … भारत हमारा सर्वश्रेष्ठ कास्ट और क्रू से घिरा हुआ है और एक निर्देशक जिसे मैं हर दिन याद करता हूं! मुझे सिखाया कि कभी-कभी आप पल हार जाते हैं… लेकिन बाकी सब कुछ जीत लेते हैं… मुझे यकीन है कि कहीं न कहीं, सुनील ने भी कुछ किया है, किंग खान ने अपने पोस्ट के जरिए अपने उन लम्हों को जिया जहां पर वो दोबारा नहीं जा सकते हैं. एक्टर का पोस्ट देखकर फैंस उनके कमेंट सेक्शन के जरिए उनपर अपना प्यार लुटा रहे हैं. 

यहां जाने फिल्म कभी हां कभी ना के बारे में - 

कुंदन शाह द्वारा निर्देशित, हिट फिल्म कभी हां कभी ना 25 फरवरी 1994 को रिलीज हुई थी. शाहरुख खान के अलावा, इस फिल्म में सुचित्रा कृष्णमूर्ति, दीपक तिजोरी, सतीश शाह और नसीरुद्दीन शाह ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसकी शानदार कहानी, ठोस प्रदर्शन और खूबसूरत गानों को लोग आज भी याद करते हैं. फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया है. 

Shah Rukh Khan Shah Rukh Khan film Kabhi Haan Kabhi Naa 29th Years Kabhi Haan Kabhi Naa Shah Rukh Khan post Shah Rukh Khan News
      
Advertisment