IPL में दिखी शाहरुख खान की बेशकीमती वॉच, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

Shahrukh Khan precious watch : सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ केकेआर की जीत के बाद शाहरुख ने स्टेडियम का चक्कर लगाया और हाथ हिलाकर फैन्स का स्वागत किया.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Shahrukh Khan precious watch

Shahrukh Khan precious watch ( Photo Credit : file photo)

Shahrukh Khan Precious Watch: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपने एक्टिंग से ज्यादा अपने शानदार फैशन सेंस और लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते है. हाल के आईपीएल मैचों में उन्हें अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर के लिए चीयर करते देखा गया. इस दौरान जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा वह थी एक्टर की स्टाइलिश घड़ी. सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ केकेआर की जीत के बाद शाहरुख ने स्टेडियम के चारों जीत का चक्कर लगाया. सात ही उन्होंने फैंस की ओर हाथ हिलाया. जब एक्टर जीत के लिए स्टेडियम का चक्कर लगा रहे थे तो लोगों की निगाहें उनकी घड़ी पर टिकी रह गईं .

Advertisment

स्टेडियम में दिखी शाहरुख खान की महंगी घड़ी!

जब एक्टर जीत के लिए स्टेडियम का चक्कर लगा रहे थे तो लोगों की निगाहें उनकी घड़ी पर टिकी रह गईं स्टेडियम के चारों जीत का चक्कर लगाते वक्त एक्टर ने एक बेहद महंगी घड़ी पटेक फिलिप नॉटिलस 5980/60G पहनी हुई है, जिसकी कीमत करीब 65,74,000 हैं. शाहरुख की घड़ी का चुनाव एक हॉट टॉपिक बन गया. यह सिर्फ कोई घड़ी नहीं है. यह शाहरुख की तरह ही अपनी स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. हाल की स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद, वह उसी एनर्जी के साथ अपनी टीम का समर्थन करते रहते हैं.

आईपीएल 2024 के फाइनल का बेसब्री से इंतजार

आईपीएल में उनका रहना सिर्फ खेल के बारे में नहीं है. यह खेल और केकेआर के प्रति उनके जुनून के बारे में है. फैंस आईपीएल 2024 के फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो रविवार, 26 मई को चेन्नई में होने वाला है. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स फेमस आईपीएल ट्रॉफी के लिए अपने विरोधियों से भिड़ते नजर आएंगे. हालांकि खान की उपस्थिति की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Source : News Nation Bureau

शाहरुख खान की वॉच शाहरुख खान की बेशकीमती वॉच Shahrukh Khan luxurious watch Shahrukh Khan Patek Philippe Shahrukh Khan IPL watch Shahrukh Khan precious watch
      
Advertisment