/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/22/55-shahrukhkhan.jpg)
जूही चावला और शाहरुख खान (फाइल फोटो)
सुपरस्टार शाहरुख खान की साल 2000 में आई प्रोडक्शन फिल्म 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' असफल रही थी। उन्होंने कहा कि इस असफलता ने उन्हें मजबूत बनाया था।
शाहरुख ने ट्वीट किया, 'यह बहुत खास थी। वह बुरी तरह असफल रही थी। लेकिन हमारी असफलता ने अजीज मिर्जा, जूही चावला और मुझे मजबूत बनाया। प्यार 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी'।'
This one was special. It was a complete disaster and completely written off. Our failure made us, Aziz @iam_juhi & me stronger. Love PBDHH
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 20, 2018
ये भी पढ़ें: 'जीरो' को 'हीरो' जैसा बनाने के लिए धन्यवाद : शाहरुख खान
यह फिल्म बैनर ड्रीम्ज अनलिमिटेड के तले बनी थी, जो शाहरुख ने जूही चावला और निर्देशक अजीज मिर्जा के साथ मिलकर बनाया था। इसके बाद इसे रेड चिलीज एंटरटेंमेंट में तब्दील कर दिया गया था।
'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' में शाहरुख ने अजय बक्शी और जूही ने रिया बनर्जी का किरदार निभाया था, जो प्रतिद्वंद्वी समाचार चैनलों के संवाददाता थे।
शाहरुख जल्द ही 'जीरो' फिल्म में नजर आएंगे। इसमें एक बार फिर शाहरुख़ और अनुष्का-कैटरीना की जोड़ी नजर आने वाली है। इन तीनों स्टार्स इससे पहले यशराज की फिल्म 'जब तक है जान' में नजर आ चुके हैं। फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: 'पैडमैन' से न भिड़ने के लिए 'अय्यारी' ने बढ़ाई थी डेट, अब होगा CLASH
Source : IANS