5 हजार करोड़ कमाने वाली फिल्म बना चुके हैं क्रिस्टोफर नोलन, शाहरुख खान भी हैं फैन

शाहरुख खान के अलावा कमल हासन और अमिताभ बच्चन समेत कई बड़ी हस्तियों ने क्रिस्टोफर से मुलाकात की।

शाहरुख खान के अलावा कमल हासन और अमिताभ बच्चन समेत कई बड़ी हस्तियों ने क्रिस्टोफर से मुलाकात की।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
5 हजार करोड़ कमाने वाली फिल्म बना चुके हैं क्रिस्टोफर नोलन, शाहरुख खान भी हैं फैन

क्रिस्टोफर नोलन के साथ शाहरुख खान (ट्विटर)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने मशहूर फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन से मुलाकात की। उनसे मिलकर शाहरुख इस कदर खुश हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना 'फैनब्वॉय मोमेंट' शेयर किया।

Advertisment

शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर क्रिस्टोफर के साथ एक फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरा फैनब्वॉय मोमेंट...! एक कलाकार के रूप में नोलन और टेसिटा को सुनना प्रेरणादायक रहा, क्योंकि वह सेल्युलाइट के गुणों के बारे में बता रहे थे।'

ये भी पढ़ें: TV की 'किन्नर बहू' करेंगी डेस्टिनेशन वेडिंग, ये रही शादी की डेट

क्रिस्टोफर नोलन 21वीं सदी के सबसे प्रभावशाली फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। उन्होने 'बैटमैन बिगिंस', 'द डार्क नाइट राइजेज', 'इंसेप्शन', 'इंटरस्टेलर' और 'डनकिर्क' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। वह तीन दिन के लिए भारत दौरे पर हैं और डिजिटल युग में रील यानि सेल्युलाइड पर फिल्मों के महत्व की चर्चा कर रहे हैं।

शाहरुख खान के अलावा कमल हासन और अमिताभ बच्चन समेत कई बड़ी हस्तियों ने क्रिस्टोफर से मुलाकात की।

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) के संस्थापक व भारतीय फिल्म निर्माता शिवेंद्र सिंह डुंगरपुर 30 मार्च से एक अप्रैल तक तीन दिवसीय कार्यक्रम 'रिफ्रेमिंग द फ्यूचर' में नोलन की मेजबानी कर रहे हैं। शाहरुख ने डुंगरपुर को उन्हें इस पहल का एक हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद भी दिया।

क्रिस्टोफर नोलन ने 2010 में 'इंसेप्शन' बनाई थी, जिसने दुनियाभर में 82.3 करोड़ डॉलर (5330 करोड़ रुपये) की कमाई की थी। पिछले साल उनकी फिल्म 'डनकिर्क' ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी। इस फिल्म को तीन कैटेगरी में अवॉर्ड भी मिले।

नोलन अपनी हाल रिलीज फिल्में 'डंकिर्क' और 'इंटरस्टेलर' की स्क्रीनिंग के लिए भी उपस्थित रहेंगे। साल 2011 में 'द डार्क नाइट राइजेज' की शूटिंग के लिए जोधपुर आ चुके हॉलीवुड निर्देशक 2 अप्रैल को यहां से रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें: एक ऐसी बीमारी, जिसमें गिरने-झुकने या छींकने से हो जाता है फ्रैक्चर!

Source : News Nation Bureau

shahrukh khan
Advertisment