VIDEO VIRAL: शाहरुख खान से खफा हुए जयंत पाटिल

यह वीडियो शाहरुख खान के जन्मदिन (2 नवंबर) का है। वह अलीबाग स्थित अपने फॉर्म हाउस से स्पेशल मोटर बोट (याच) से मुंबई आ रहे थे।

यह वीडियो शाहरुख खान के जन्मदिन (2 नवंबर) का है। वह अलीबाग स्थित अपने फॉर्म हाउस से स्पेशल मोटर बोट (याच) से मुंबई आ रहे थे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
VIDEO VIRAL: शाहरुख खान से खफा हुए जयंत पाटिल

शाहरुख खान (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें महाराष्ट्र के अलीबाग से एमएलसी जयंत पाटिल काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। उनके गुस्सा होने की वजह शाहरुख हैं।

क्या है पूरा मामला

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह वीडियो शाहरुख खान के जन्मदिन (2 नवंबर) का है। वह अलीबाग स्थित अपने फॉर्म हाउस से स्पेशल मोटर बोट (याच) से मुंबई आ रहे थे। जयंत पाटिल को मुंबई के कोलाबा से अपने घर रायगढ़ जाना था।

ये भी पढ़ें: 'पद्मावती': 'एक दिल, एक जान' हुए दीपिका और शाहिद, देखें VIDEO

वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान और अन्य सेलिब्रिटीज को देखने के लिए समुद्र के किनारे लोगों की भीड़ जुट गई। इस कारण विधायक को याच तक पहुंचने में काफी दिक्कत हुई। फिर जब उन्होंने यह देखा कि शाहरुख की याच की वजह से उनकी बोट को किनारे नहीं लगाया जा सका तो उनका गुस्सा फूट पड़ा।

'पद्मावती': 'एक दिल, एक जान' हुए दीपिका और शाहिद, देखें VIDEO

Source : News Nation Bureau

shahrukh khan
Advertisment