/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/01/shahrukh-khan-king-17.jpg)
Shahrukh Khan is shooting for King ( Photo Credit : file photo)
साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक हिट फिल्में देने के बाद शाहरुख खान अब अपनी एक और फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं. शाहरुख खान की अगली फिल्म को लेकर काफी चर्चा है और उनके फैंस का मानना है कि उन्होंने अपना ध्यान सुजॉय घोष डायरेक्टेड किंग पर दे रहे हैं. एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है, जिससे उनके फैंस को यकीन हो गया है कि वह स्पेन में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. एक्स पर एक यूजर ने शाहरुख की एक तस्वीर पोस्ट की.
किंग के सेट से तस्वीर लीक
शनिवार को, ट्विटर के नाम से जाने जाने वाले एक्स पर एक यूजर ने शाहरुख की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दावा किया गया कि यह किंग के सेट की है. पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि अभिनेता ने स्पेन में प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है. पोस्ट में लिखा था, किंग के सेट से पहली लीक तस्वीर. शाहरुख फिलहाल स्पेन में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
First leak pic from the sets of #KING#SRK is currently shooting in Spain for the film. 🔥 pic.twitter.com/JJv7waFJYt
— Harsh Mishra.. (@iamharsh55) June 1, 2024
ब्लू सूट पहने दिखें शाहरुख खान
तस्वीर में शाहरुख कुछ लोगों के साथ बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. वह एक स्मार्ट ब्लू सूट पहने हुए हैं. ऐसा लग रहा है कि यह सीन किसी खूबसूरत जगह पर शूट की गई है, जिसमें खूबसूरत नीले पानी और पहाड़ों की झलक दिखाई दे रही है. तस्वीर की सच्चाई के बारे अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. हालकी मेकर्स की ओर से इसे लेकर अभी तक कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
शाहरुख सुहाना के साथ मुंबई से रवाना हुए
यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि शाहरुख पिछले हफ्ते सुहाना के साथ मुंबई से रवाना हुए थे. 30 मई को शाहरुख, जो अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा ट्रॉफी जीतने के बाद खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं, अपने परिवार और मैनेजर पूजा ददलानी के साथ सुबह-सुबह मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर देखे गए. आर्यन और सुहाना को एयरपोर्ट पर एक ही कार में आते देखा गया. उनके साथ गौरी खान, पूजा और उनकी पूरी टीम थी. अभिनेता अंबानी की प्री-वेडिंग यूरोपियन क्रूज पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं.
Source : News Nation Bureau