/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/12/11-raishahrukh.jpg)
शाहरुख खान के साथ आनंद एल राय (फाइल फोटो)
फिल्मकार आनंद एल राय सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ अपनी अगली फिल्म को 2018 के अंत तक रिलीज करने की उम्मीद कर रहे हैं।
आनंद एल राय ने कहा कि वह फिल्म के नाम की जल्द ही घोषण करेंगे। राय रविवार को 'लखनऊ सेंट्रल' की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद थे, जहां उनसे शाहरुख के साथ उनकी अगली फिल्म के बारे में पूछा गया।
फिल्मकार ने आगे कहा, 'मैं शाहरुख के साथ काम करके काफी सम्मानित महसूस करता हूं। हम फिल्म को लेकर आगे बढ़ने के लिए थोड़ा समय लेंगे। हमारा लक्ष्य दिसंबर 2018 का है। अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है, लेकिन हम जल्द ही फिल्म के शीर्षक की घोषणा करेंगे।'
ये भी पढ़ें: स्किन कैंसर से जूझ रहे हैं टॉम ऑल्टर, गवां चुके हैं अपना एक अंगूठा
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का शीर्षक 'ड्वॉर्फ' रखा गया है। राय की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' नपुंसकता पर आधारित है। इस फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है।
बता दें कि आनंद एल राय ने अब तक 'तनु वेड्स मनु' (2011), 'रांझणा' (2013) 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' (2015), 'निल बटे सन्नाटा' (2015) जैसी फिल्में दी हैं।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ, बताया खुद से बेहतर
Source : IANS