/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/14/actor-54.jpg)
इस स्टार्स ने किया 'लाल सिंह चड्ढा' का सपोर्ट( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Aamir Khan Laal Singh Chaddha) लगातार चर्चा में है. जिसको बॉयकॉट करने की बातें फिल्म की रिलीज से पहले से ही सामने आ रहीं हैं. वहीं, फिल्म के किरदारों के खिलाफ भी तरह-तरह के कमेंट्स लोग कर रहे हैं. जहां एक तरफ कुछ फिल्म स्टार्स ने इस फिल्म पर चुप्पी साध रखी है. जबकि कुछ स्टार्स ने अपनी राय खुलकर रखी है. हालांकि, उसके बाद उन्हें भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. वहीं, कुछ एक्टर्स की तो फिल्मों पर भी बात बन आई है. ऐसे में आज हम ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं. जिन्हें फिल्म का सपोर्ट करना भारी पड़ा है. यहां तक कि उनकी फिल्म पर भी बात बन आयी है.
Boycott Pathan. A national disaster and disgrace https://t.co/sUiK2FTras
— P Dheerendra (@Dheerendra2P) August 13, 2022
सबसे पहले शुरुआत किंग खान (Shahrukh Khan) से करते हैं, जिन्होंने खुद इस फिल्म में कैमियो रोल प्ले किया है. जिसे देखने के बाद लोगों का गु्स्सा फूट पड़ा है. जहां एक तरफ नेटिजन्स सोशल मीडिया पर #BoycottPathaan ट्रेंड करा रहे हैं. वहीं, एक्टर के फैंस ने PathaanFirstDayFirstShow का हैशटैग ट्रेंड कराना शुरू कर दिया है.
Just watched LAAL SINGH CHADDA. I felt the HEART of this movie. Pluses and minuses aside, this movie is just magnificent. Don’t miss this gem guys ! Go ! Go now . Watch it. It’s beautiful. Just beautiful. ❤️
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 13, 2022
इसी कड़ी में ऋतिक रौशन (Hrithik Roshan) का नाम भी शामिल है. क्योंकि उन्होंने हाल ही में फिल्म को लेकर कहा था कि ये फिल्म उनके दिल को छू गई. साथ ही उन्होंने दूसरों से भी इस फिल्म को देखने की अपील की. फिर क्या था, तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्टर की ही अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' के खिलाफ #BoycottVikramVedha का ट्रेंड चलाना शुरू कर दिया.
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) भी फिल्म के सपोर्ट में आए. उन्होंने इंस्टाग्राम पेज पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'बेहद खूबसूरत फिल्म. फॉरेस्ट गम्प की तरह क्लासिक बनाना आसान नहीं, लेकिन लाल सिंह चड्ढा ने खुद की एक जगह बनाई. टीम को बधाई.' लेकिन अब 'लाल सिंह चड्ढा' का सपोर्ट किया था, तो फरहान भी कहां बचने वाले थे. तमाम यूजर्स ने फरहान को लेकर कहा कि उन्होंने लोगों के विरोध से बचने के लिए फिल्म के रिव्यू का कोई पोस्ट नहीं डाला.
आपको बता दें कि फिल्म को समर्थन से ज्यादा विरोध जरूर मिल रहा है. लेकिन रिलीज के तीसरे दिन में फिल्म की कमाई में उछाल जरूर देखने को मिला है. वहीं, हॉलीवुड सिनेमा (Hollywood industry on Laal Singh Chaddha) ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए इसे 'फॉरेस्ट गम्प' के साथ कंपेयर करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसे लोग पसंद कर रहे हैं. खैर, फिल्म को पसंद या नापसंद करना हर किसी की निजी राय है.
HIGHLIGHTS
'लाल सिंह चड्ढा' के समर्थन में आए ये कलाकार
इन कलाकारों की फिल्म पर मंडराया खतरा
आमिर की फिल्म के साथ-साथ लोग इन स्टार्स की फिल्म को भी कर रहे बॉयकॉट
Source : Pallavi Tripathi