Shah Rukh Khan : शाहरुख खान ने दी बेटी सुहाना को एक्टिंग की शिक्षा, डायरी देखकर होगी हैरानी...

पॉपुलर स्टार किड्स में से एक किंग खान की लाडली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी हैं, जो 'द आर्चीज' के साथ अपने बॉलीवुड करियर के लिए पूरी तरह तैयार हैं, सुहाना सोशल मीडया पर अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी हुईं चीजें साझा करती रहती हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
134902 456456

Suhana Khan, Shahrukh Khan ( Photo Credit : Social Media)

पॉपुलर स्टार किड्स में से एक किंग खान की लाडली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी हैं, जो 'द आर्चीज' के साथ अपने बॉलीवुड करियर के लिए पूरी तरह तैयार हैं, सुहाना सोशल मीडया पर अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी हुईं चीजें साझा करती रहती हैं. हाल ही में भी ऐसा ही हुआ है. शाहरुख (Shah Rukh Khan) की लाडली ने आज उनकी गिफ्ट की गई एक डायरी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर यह भी पता चल रहा है कि यह उनके पिता द्वारा लिखी गई एक डायरी है. तस्वीरों में ये भी देखने को मिल रहा है कि सुहाना अपने पिता की डायरी को बड़े प्यार से पकड़े हुए नजर आ रही हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

यह भी पढ़ें :  Vidya Balan : विद्या बालन के बाहर आए जज्बात, कहा- फिमेल लीड को नहीं मिलता श्रेय...

आपको बता दें कि सुहाना ने  इन तस्वीरों का एक बंडल शेयर करते हुए लिखा, 'ट्यूसडे इंस्पिरेशन.' वहीं बेटी की पोस्ट पर शाहरुख खान ने जवाब देते हुए लिखा, 'अभिनय के बारे में जो कुछ भी मुझे नहीं पता है, मैंने इसे आपके लिए सीखने और मुझे वापस सिखाने के लिए रखा है, लिटिल वन '. पिता बेटी का ये खूबसूरत पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन साझा करते हुए नजर आ रहा है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सुहाना ने हाल ही में 'द आर्चीज' की शूटिंग पूरी की है, जोया अख्तर द्वारा निर्देशित इस फिल्म से बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी डेब्यू करेंगे. फिल्म अगले साल की शुरुआत में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दूसरी तरफ शाहरुख 'पठान' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में वो दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे. सिद्धार्थ आनंद द्वारा अभिनीत यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को पर्दे पर नजर आएगी. 

Suhana Khan Shah Rukh Khan Entertainment News in Hindi Entertainment News national Entertainment news Entertainment News gossip latest entertainment news
      
Advertisment