गौरी खान ने अबराम के जन्मदिन पर शेयर की तस्वीरें, शाहरुख ट्विटर पर हुए इमोशनल

अबराम को उनके जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस से लेकर करण जौहर, फोटोग्राफर डब्बू रत्तनानी ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
गौरी खान ने अबराम के जन्मदिन पर शेयर की तस्वीरें, शाहरुख ट्विटर पर हुए इमोशनल

सुहाना और अबराम खान (इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के छोटे साहबजादे अबराम खान चार साल के हो गए हैं। अबराम की पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है। चार साल पहले शाहरुख खान को अबराम के रूप में एक बेहद ही प्यारा तोहफा मिला। 2013 में सरगोसी से पैदा हुए अबराम बहुत ही कम उम्र में बॉलीवुड स्टार से लेकर हर किसी के फेवरेट चाइल्ड हो गए हैं। अबराम को उनके जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस से लेकर  करण जौहर, फोटोग्राफर डब्बू रत्तनानी ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी। किंग खान ने नन्हे साहबजादे के जन्मदिन पर अपने घर में पार्टी रखी थी। गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर  सुहाना और अबराम की तस्वीर शेयर की। 

Advertisment
 

Gemini Gorgeousness...

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on May 27, 2017 at 11:07am PDT

 

The most adorable child ....happy birthday my fellow Gemini...Abram!!!! ❤️❤️😘

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on May 26, 2017 at 11:01pm PDT

लोगों का प्यार देख शाहरुख खान भावुक हो गए और उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे लगा कि सिर्फ माता-पिता अपने बच्चों से प्यार करना जानते हैं। लेकिन अबराम के लिए मैसेज देख मैं समझ गया कि आप लोग उसे बहुत प्यार करते हैं।'

गौरतलब है कि शाहरुख की गौरी खान से शादी 25 अक्टूबर, 1991 में हुई थी।  उनके बड़े बेटे आर्यन का जन्म 1997 में हुआ। 2000 में शाहरुख-गौरी ने बेटी सुहाना का और जुलाई 2013 में सरोगेसी के जरिए बेटे अबराम के जन्म हुआ था।

AbRam khan shahrukh khan gauri khan
      
Advertisment