शाहरुख खान (फाईल फोटो)
इन दिनों बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। हाल ही उनका एक ओर वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक क्रू मेंबर से कह रहे हैं कोच बन गया, रोबोट बन गया, यहां तक की खुद का फैन बन गया लेकिन अब यह क्या है।
इसके बाद क्या हुआ, ये देखने के लिए आपको वीडियो देखना होगा। खैर किंग खान का यह वीडियो फूड एप का है और शाहरुख को इसका एम्बेसडर बनाया गया है।
बता दें शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर हुए लिखा, 'चुलबुल पांडा'। जिसमें शाहरुख और पांडा का चेहरा जुड़ा हुआ नजर आ रहा है। आज ही शाहरुख अनुष्का का अपकमिंग फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है।
Chulbul Panda!! https://t.co/ZkyCRhxzA7
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 6, 2017
इम्तियाज अली की इस फिल्म का नाम 'जब हैरी मेट सेजल' रखा गया है। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।
और पढ़ें: कश्मीर समाधान के लिए किसी से भी बिना शर्त बात करने को तैयार: राजनाथ सिंह
फिल्म की टैगलाइन है, 'जिसे तुम ढूंढ रहे हो, वो तुम्हें ढूंढ रहा है।' इसी टैगलाइन के साथ फिल्म के हीरो और हीरोइन ने पोस्टर्स लॉन्च किए। पोस्टर्स में शाहरुख और अनुष्का की जबरदस्त केमेस्ट्री देखी जा सकती है।
Source : News Nation Bureau