/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/17/shahrukhkhan-92.jpg)
'जीरो' में शाहरुख खान (फोटो: ट्विटर)
शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी 'जीरो' को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. बॉलीवुड के किंग खान ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.
शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'भाई... बऊआ सिंह, सुबह से इसी सोच में हूं कि तुम्हें क्या गिफ्ट दूं! तुमने मेरे बर्थडे पर सभी को बऊआ गिफ्ट किया था तो तुम्हारे जन्मदिन पर मेरी तरफ से जीरो के लिए बुकिंग ओपन होती है.'
इस ट्वीट पर बऊआ सिंह ने रीट्वीट कर लिखा, 'सिंपल तो है खान साहब! आपके बर्थडे पर हमने बऊआ गिफ्ट किया, बऊआ सिंह के बर्थडे पर आप शाहरुख खान गिफ्ट कर दो!'
Bhai @BauuaSingh subah se issi soch mein hoon ke tumhe gift kya doon! Tumne mere birthday par sab ko #Bauua gift kiya tha, toh tumhare birthday par, meri taraf se #BookingsOpenForZerohttps://t.co/3ypCFSElGDpic.twitter.com/HmvA9oO88V
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 16, 2018
बता दें कि 2 नवंबर को शाहरुख खान के बर्थडे पर 'जीरो' की टीम ने उनके किरदार बऊआ सिंह का सोशल मीडिया अकाउंट शुरू किया था.
'जीरो' 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी. इसमें शाहरुख खान एक बौने का किरदार निभा रहे हैं. इसमें उनके अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अहम रोल निभा रही हैं.