Jawaan :शाहरुख की फिल्म जवान को मिला U/A सर्टिफिकेट, इस दिन होगी रिलीज

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है. 

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है. 

author-image
Divya Juyal
New Update
shahrukh khan  1

Jawaan ( Photo Credit : Social Media)

Jawaan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने लगभग पांच साल की अनुपस्थिति के बाद जनवरी 2023 में पठान के साथ प्रभावशाली वापसी की. एक्शन थ्रिलर में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी थे. यह एक बड़ी बेजनेस सफलता साबित हुई और हजार करोड़ से अधिक की कमाई की. अब शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म 'जवान' (Jawaan) की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. एटली निर्देशित इस फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा ​​और अन्य भी शामिल हैं. सात ही अब, ताजा रिपोर्ट्स से पता चलता है कि जवान को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है. 

शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म जवान को मिला यूए सर्टिफिकेट

Advertisment

जवान को आखिरकार सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से यू/ए (वयस्क पर्यवेक्षण के तहत) प्रमाणपत्र मिल गया है. इसका रनटाइम 2 घंटे 49 मिनट का है यानी यह करीब 169 मिनट और 14 सेकेंड लंबी फिल्म है. इसकी अवधि शाहरुख की आखिरी फिल्म 'पठान' से काफी लंबी है. फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट चरम पर है और फैंस उन्हें पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखने के लिए उत्सुक हैं.

जवान 7 सितंबर को रिलीज होगी

जवान का निर्देशन पॉपुलर तमिल निर्देशक एटली कुमार ने किया है, जो उनकी बॉलीवुड निर्देशन में पहली फिल्म है. फिल्म में शाहरुख दोहरी भूमिका में हैं, जिनमें से एक नेगेटिव किरदार निभा रहा है. नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, प्रियामणि और अन्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म में दीपिका एक स्पेशल रोल में नजर आएंगी. 

यह भी पढ़ें - Navya Naveli Nanda: समाज में ऐसे बदलाव चाहती हैं अमिताभ बच्चन की नातिन, कहा 'मैं यूथ आइकन नहीं हूं'

ये होगी शाहरुख की अगली फिल्म 

'जवान' की रिलीज के बाद किंग खान राजकुमार हिरानी की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म डंकी में नजर आएंगे. यह फिल्म, जिसमें तापसी पन्नू भी हैं, पॉपुलर निर्देशक के साथ उनकी पहली फिल्म होगी. डंकी इस साल दिसंबर के क्रिसमस वीक के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पांच साल की लंबी अनुपस्थिति के बाद, शाहरुख इस साल सिल्वर स्क्रीन पर लौटे और फैंस उन्हें एक ही साल में तीन फिल्में करते देखकर बेहद खुश हैं. 

Entertainment News Deepika Padukone shahrukh khan Nayantara jawaan Jawaan release date
Advertisment