शाहरुख खान की बेटी सुहाना की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से हुई वायरल

शाहरुख और गौरी खान की बेटी सुहाना खान की एक और ग्लैमरस तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई है।

शाहरुख और गौरी खान की बेटी सुहाना खान की एक और ग्लैमरस तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
शाहरुख खान की बेटी सुहाना की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से हुई वायरल

सुहाना खान (इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तो फेमस होते ही हैं, लेकिन उनके किड्स भी किसी स्टार से कम नहीं हैं। फिर चाहे वो करीना-सैफ के नन्हे साहबजादे तैमूर अली खान हो या फिर शाहरुख खान की बेटी सुहाना। स्टार किड्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर फौरन वायरल हो जाती है। वहीं दूसरी तरफ शाहरुख अपनी फैमिली के साथ गेटवे ऑफ इंडिया पर स्पॉट किए गए। 

Advertisment

शाहरुख और गौरी खान की बेटी सुहाना खान की एक और ग्लैमरस तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई है। गौरी ने सुहाना की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। इस तस्वीर को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं।

17 साल की सुहाना उस दिन से सुर्खियों में हैं, जबसे वह पापा शाहरुख के साथ एक इवेंट में नजर आई थीं। ऑरेंज कलर की ड्रेस में वह बेहद स्टनिंग लग रही थीं। इसके बाद वह जहां भी जाती हैं, कैमरे उनके पीछे घूम जाते हैं।

 

Here's looking at you, kid.

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on Oct 25, 2017 at 9:17am PDT

ये भी पढ़ें: श्याम का दावा, मोदी की मिमिक्री करने से चैनल ने किया मना

 

Shah Rukh Khan and Gauri Khan spotted with their kids at Gateway of India ! #shahrukhkhan #gaurikhan #suhanakhan #peopleofbollywood

A post shared by BOLLYWOOD PEOPLE👥 (@peopleofbollywood) on Oct 26, 2017 at 7:22pm PDT

कुछ दिनों पहले सुहाना अपने दोस्तों के साथ लैक्मे फैशन वीक में भी नजर आई थीं। यहां भी अट्रेक्टिव लुक की वजह से उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।

गौरतलब है कि शाहरुख ने साल 1991 में गौरी खान से शादी की थी। 1997 में वह बेटे आर्यन के माता-पिता बने थे। फिर साल 2000 में सुहाना का जन्म हुआ। साल 2013 में सरोगेसी के जरिए वह अबराम के पैरेंट्स बनें।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: ढिंचैक पूजा के पीछे पड़ी हिना खान, जानें क्यों

Source : News Nation Bureau

Suhana Khan shahrukh khan
      
Advertisment