शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) की बॉलीवुड एंट्री को लेकर हमेशा खबरें आती रहती हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने वोग मैगजीन (Vogue Magazine) के लिए फोटोशूट भी कराया था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी. अब उनकी एक और तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह जूलियट बनी हुई हैं.
इस फोटो में सुहाना ने सफेद रंग की ऑफ शोल्डर फ्लेयर्ड स्लीव्स वाली ड्रेस पहनी है. कर्ली बालों में वह बेहद गॉरजस लग रही हैं.
ये भी पढ़ें: #Zero: गले में गमछा डालकर शाहरुख खान ने सलमान संग किया डांस, दोनों ने मिलकर ऐसे की 'इश्कबाजी'
बताया जा रहा है कि कॉलेज में रोमियो-जूलियट प्ले में उन्होंने जूलियट का किरदार निभाया था. उनको चियर करने के लिए पिता शाहरुख खान भी मौजूद थे.
शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा, 'अपनी जूलियट के साथ लंदन में.... शानदार अनुभव और पूरी कास्ट की असाधारण परफॉर्मेंस... पूरी टीम को बधाई!'
सुहाना की फिल्मों में एंट्री की बात करें तो वह पढ़ाई खत्म करने के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी.
Source : News Nation Bureau