बॉलीवुड में 'बादशाह' शाहरुख के 25 साल पूरे, लिखा ये मैसेज

फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें 'पद्मश्री' से भी सम्मानित किया जा चुका है।

फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें 'पद्मश्री' से भी सम्मानित किया जा चुका है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
बॉलीवुड में 'बादशाह' शाहरुख के 25 साल पूरे, लिखा ये मैसेज

शाहरुख खान (इंस्टाग्राम फोटो)

साल 1992 में 'दीवाना' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान के हिंदी फिल्म जगत में 25 साल पूरे हो गए। उनके फैंस उन्हें बॉलीवुड का 'बादशाह' कहकर पुकारते हैं।

Advertisment

शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत 'फौजी' और 'सर्कस' जैसे कई टीवी सीरियल्स के साथ की थी। उन्हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक 1992 में 'दीवाना' फिल्म से मिला। इसके बाद उन्होंने 'डर, 'बाजीगर' और 'अंजाम' जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिका भी निभाई।

फिर उन्होंने 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे', 'दिल तो पागल है', 'कुछ कुछ होता है', 'मोहब्बतें' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी सफल फिल्मों से अपनी एक रोमांटिक अभिनेता की छवि बनाई। साथ ही बॉलीवुड में अपना प्रभाव कायम किया।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए शाहरुख खान और सलमान खान, देखें तस्वीरें

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' में एक शराबी, 'स्वदेश' में नासा का एक वैज्ञानिक, 'चक दे! इंडिया' में एक हॉकी कोच और 'माई नेम इज खान' में निभाए किरदारों के लिए उन्हें खूब प्रशंसा मिली।

शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, 'आज जल्दी सोने चला गया। यह हफ्ता काफी व्यस्त रहा। सुबह जल्दी उठा और फिर मुझे एहसास हुआ कि आज मैं बड़े पर्दे पर 25 साल पुराना हो गया हूं। इस मौके को कल आप सबके साथ मनाएंगे। मुझे इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद!'

फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें 'पद्मश्री', फ्रांस की सरकार ने 'ऑर्डरे डेस आर्ट्स एट लेटरेस' और 'लीजन डी' हॉनेयोर' से सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें: फेसबुक से नाखुश अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर की शिकायत

उनके दोस्त और फिल्म निर्देशक करण जौहर ने इस अवसर पर सुपरस्टार अभिनेता को उनके साथ काम करने के लिए धन्यवाद और अपनी शुभकामनाएं दी।

इस समय शाहरुख अपनी आगामी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रचार में व्यस्त हैं। निर्देशक इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी प्रमुख किरदार में हैं। यह 4 अगस्त को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: नच बलिये 8 के विजेता बने दिव्यांका-विवेक, सनाया-मोहित और अबिगेल-सनम को छोड़ा पीछे

Source : IANS

shahrukh khan Jab Harry Met Sejal
      
Advertisment