IN PICS: शाहरुख खान, आलिया भट्ट के साथ ने इन सितारों ने खास अंदाज में मनाया इम्तियाज अली का बर्थडे

इम्तियाज की नई फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने ट्वीट कर इम्तियाज को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

इम्तियाज की नई फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने ट्वीट कर इम्तियाज को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
IN PICS: शाहरुख खान, आलिया भट्ट के साथ ने इन सितारों ने खास अंदाज में मनाया इम्तियाज अली का बर्थडे

शाहरुख खान ने खास अंदाज में मनाया इम्तियाज अली बर्थडे

बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में शुमार इम्तियाज अली के जन्मदिन को सितारों ने खास अंदाज में ही मनाया। शाहरुख खान, आलिया भट्ट, दिया मिर्जा से लेकर कई सेलिब्रिटी इम्तियाज अली के बर्थडे पर समा बांधने पहुंचने। वहीं इम्तियाज अली ने बेहद ही खास अंदाज में उनका जन्मदिन मनाया।

Advertisment

इम्तियाज का शुक्रवार को जन्मदिन था। उन्होंने अपनी बेटी इदा अली, शाहरुख और कुछ करीबी दोस्तों के साथ जश्न मनाया।

इम्तियाज की नई फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने ट्वीट कर इम्तियाज को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अनुष्का ने ट्वीट कर कहा, 'हैप्पी बर्थडे टू इम्तियाज जी, अनुष्का को सेजल से मिलवाने के लिए धन्यवाद।'

और पढ़ें: Happy Father’s Day 2017: 'पापा मेरे पापा' के साथ फादर्स डे पर सुने बॉलीवुड के ये 10 गानें

#ImtiazAli Celebrates Birthday With #ShahRukhKhan #Movies #MovieShoovy #Bollywood #BollywoodFashion

A post shared by MovieShoovy® (@movieshoovy) on Jun 17, 2017 at 6:22am PDT

अनुष्का ने इम्तियाज और शाहरुख के साथ एक तस्वीर साझा की और शाहरुख से सवाल पूछते हुए कहा, 'कृपया, पूरी दुनिया को बताइए कि आप और मैं बर्थडे बॉय के साथ इस तरह का चेहरा क्यों बनाए हुए हैं।'

यह फिल्म पंजाबी लड़के और गुजराती लड़की की प्रेम कहानी है। फिल्म 4 अगस्त 2017 को देशभर में रिलीज होगी।

फिल्मकार की जन्मदिन पार्टी में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और राजकुमार हिरानी जैसी फिल्मी हस्तियां भी शामिल हुईं।

Source : News Nation Bureau

shahrukh khan Imtiaz Ali
Advertisment