'जवान' इवेंट में डायरेक्टर एटली की मां के सामने झुके शाहरुख खान, देखें VIDEO

एटली की मां को नमस्ते करते शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
shahrukh

Shahrukh Khan( Photo Credit : FILE PHOTO)

शाहरुख खान (Shahrukh Khan ) हाल ही में 'जवान' के प्री-रिलीज इवेंट के लिए चेन्नई गए थे. जुलाई में जवान प्रीव्यू की रिलीज के बाद से जवान खूब सुर्खियां बटोर रहा है. यह फिल्म 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी.  जो तमिल डायरेक्ट एटली (Jawan director atlee) की बॉलीवुड शुरुआत है. फिल्म का एक प्री-रिलीज़ कार्यक्रम पिछले हफ्ते चेन्नई में हुआ, जहां शाहरुख ने अपने फैंस और ऑडियंस के लिए 'वंधा एडम' पर थिरकते हुए मंच पर आग लगा दी.

Advertisment

शाहरुख को एटली की मां के सामने झुकते देखा गया

अब, इवेंट के एक वीडियो में शाहरुख को एटली की मां के सामने झुकते हुए और उनका अभिवादन करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में एटली अपनी मां के साथ चलते नजर आ रहे हैं और उन्हें शाहरुख खान से मिलवाते हैं, जिन्होंने उन्हें झुककर गले लगाया. रविवार को, फिल्म व्यापार विश्लेषक मनोबाला विजय बालन ने भारत में जवान की अग्रिम बिक्री पर एक अपडेट साझा करने के लिए एक्स, जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था, का सहारा लिया. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जवान की ओपनिंग डे की 4 लाख से ज्यादा टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं.

जवान के 4 लाख से ज्यादा टिकेट एडवांस में बुक हुए

वहीं अब नई जानकारी के मुताबिक, दो दिनों में जवान फिल्म के 4 लाख से ज्यादा टिकेट एडवास में बुक हो चुके है. फिल्म रिलीज होने के पहले ही सिर्फ अपने टिकेट्स बेच कर 13 करोड़ रुपये ग्रास कमा चुकी है. विदेशों की बात करें तो फिल्म जवान को लेकर जितना उत्साह भारत के फैंस में है उससे कहीं ज्यादा विदेशों में भी है. बाहर के देशों में 'जवान' की एडवांस बुकिंग करीब महीने भर पहले से चल रही है. शाहरुख की फिल्म के लिए अमेरिका में 25 हजार से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं. वहीं यूके में फिल्म की बुकिंग 1 लाख 15 हजार पाउंड से ज्यादा का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन कर चुका है.

Source : News Nation Bureau

Jawan starrer Jawan september 7 डायरेक्ट एटली Jawan film शाहरुख खान जवान इवेंट Jawan advance booking Jawan director atlee shahrukh khan Atlee mother
      
Advertisment