/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/02/83-srkmannat.jpg)
'मन्नत' के बाहर शाहरुख खान (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के किंग खान 2 नवंबर को 52 साल के हो गए। उनका जन्मदिन मनाने के लिए बीती रात को हजारों फैंस मन्नत के बाहर इकट्ठा हुए। किसी फैन ने शाहरुख के लिए गाना गाया तो किसी ने केक काटकर खुशियां बांटी। लेकिन इन फैंस को दिक्कत तब हुई, जब उन्हें पता चला कि उनके मोबाइल चोरी हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, किंग खान के सैकड़ों फैंस उन्हें विश करने के लिए उनके घर मन्नत पहुंचे। भीड़ का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्वों ने करीब दर्जन भर से ज्यादा लोगों के मोबाइल गायब कर दिए। पीड़ितों ने बांद्रा पुलिस स्टेशन पर केस दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: बचपन में ऐसे दिखते थे शाहरुख खान, देखें Rare photos
LIVE: #HappyBirthdaySRK! 🎂✨
The cake we cut at midnight right outside Mannat with all fellow SRK fans! pic.twitter.com/DTzb6Maxjs
— SRK Universe (@SRKUniverse) November 1, 2017
SRK fans outside Mannat celebrating their idol's birthday together. ❤️❤️#HappyBirthdaySRKpic.twitter.com/Qfq68AR1at
— SRK Universe (@SRKUniverse) November 1, 2017
गौरतलब है कि शाहरुख खान के बर्थडे का ग्रैंड सेलिब्रेशन अलीबाग में हो रहा है। किंग खान के परिवार से लेकर कई बॉलीवुड हस्तियां इस सेलिब्रेशन में शामिल हो रही हैं।
Source : News Nation Bureau