Advertisment

Father's Day 2022 : ये स्टार किड्स हैं अपने पिता की कॉपी, हू-ब-हू मिलती है शक्ल

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है. ऐसे में आपने अक्सर सोशल मीडिया पर 'लाइक फादर लाइक सन' जरूर सुना होगा. लेकिन फादर्स डे (Father's Day) से पहले आज हम बॉलीवुड के उन स्टार किड्स के बारे में बताएंगे, जिनकी शक्ल हू-ब-हू अपने पिता से मिलती है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
actor

फादर्स डे पर जानें इन 'लाइक फादर लाइक सन' के बारे में ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है. ऐसे में आपने अक्सर सोशल मीडिया पर 'लाइक फादर लाइक सन' जरूर सुना होगा. जिसका मतलब होता है, जैसा पिता वैसा बेटा. हालांकि, ये शब्द अक्सर किसी के काम या व्यवहार को कंपेयर करते हुए कहा जाता है. लेकिन फादर्स डे (Father's Day) से पहले आज हम बॉलीवुड के उन स्टार किड्स के बारे में बताएंगे, जिनकी शक्ल हू-ब-हू अपने पिता से मिलती है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई मशहूर नाम शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं. 

शाहरुख खान-आर्यन खान
बॉलीवुड में किंग खान के तौर पर पहचान कायम करने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) बिल्कुल अपने पापा की तरह दिखते हैं. आर्यन को देखकर लोगों को शाहरुख के जवानी के दिन याद आ जाते हैं. 

सैफ अली खान- इब्राहिम अली खान
इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) भी अपने पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की कॉपी लगते हैं. दोनों की शक्ल एकदम मिलती है. वहीं, कई बार तो इब्राहिम का ड्रेसिंग स्टाइल भी अपने पिता से मैच कर जाता है. 

इरफान खान- बाबिल
इरफान खान (Irfan Khan) इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. ऐसे में फादर्स डे पर बाबिल (Babil) को अपने पिता की याद जरूर आने वाली है. लेकिन एक्टर के चाहनेवाले बाबिल में उनकी परछाई देख सकते हैं. 

अनिल कपूर- यशवर्धन कपूर
अनिल कपूर (Anil Kapoor) को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. लेकिन उनके बेटे यशवर्धन (Yashvardhan Kapoor) की शक्ल बिल्कुल उनसे मिलती है. हालांकि, अनिल कपूर की फिटनेस के चलते दोनों साथ में भाई-भाई लगते हैं. 

सुनील शेट्टी- अहान शेट्टी
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और उनके बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की शक्ल भी काफी मिलती है. ऐसे में अहान को देखकर कई बार लोग जवानी के दिनों वाले सुनील को याद कर लेते हैं.

जैकी श्रॉफ- टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपने पिता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की तरह हू-ब-हू दिखते हैं. जिन्हें देखकर लोगों को जैकी दादा की जवानी याद आ जाती है. 

अमिताभ बच्चन- अभिषेक बच्चन
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की शक्ल में थोड़ा अंतर जरूर हैं. लेकिन अक्सर अभिषेक को अपने पिता की तरह तैयार हुए देखा जाता है. ऐसे में उन्हें भी उनके पिता की परछाई कहा जाता है.

ऋषि कपूर- रणबीर कपूर
दिवंगत कलाकार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी बिल्कुल अपने पिता की तरह दिखते हैं. 

धर्मेंद्र- सनी देओल और बॉबी देओल
धर्मेंद्र (Dharmendra) पाजी के भी दोनों बेटे सनी (Sunny Deol) और बॉबी (Bobby Deol) उनकी परछाई लगते हैं. तीनों ने साथ में फिल्म में भी काम किया है. 

जीतेंद्र- तुषार कपूर
हालांकि, तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) को अपने पिता जीतेंद्र (Jitendra) जितनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली. लेकिन दोनों अक्सर एक तरह से तैयार होकर स्पॉट किए जाते हैं. ऐसे में लगता है कि तुषार बिल्कुल जीतेंद्र की कॉपी हैं. 

Father's Day 2022 celebrated on June 19 Fathers Day Famous father-son Bollywood industry
Advertisment
Advertisment
Advertisment