/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/18/shahrukh-khan-appealed-for-vote-54.jpg)
Shahrukh Khan voting appealed ( Photo Credit : file photo)
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने मुबंई के लोगों से लोक सभा इलेक्शन को लेकर मतदान करने की अपील की है. एक्टर ने इसके लिए अपने ट्वीटर हैंडल का साहारा लिया है, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि- "जिम्मेदार भारतीय नागरिक के रूप में हमें इस सोमवार को महाराष्ट्र में मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. आइए भारतीय के रूप में अपना कर्तव्य निभाएं और अपने देश के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए मतदान करें। आगे बढ़ें, वोट देने के हमारे अधिकार को बढ़ावा दें".
As responsible Indian citizens we must exercise our right to vote this Monday in Maharashtra. Let’s carry out our duty as Indians and vote keeping our country’s best interests in mind. Go forth Promote, our right to Vote.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 18, 2024
मुबंई से ये बड़े नाम हैं मैदान में..
महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं, जो उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के बाद देश में सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाला राज्य है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में कुल 6 सीटें हैं, जहां बीजेपी, एनसीपी (अजित पावर) और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और सेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) और कांग्रेस के गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर है. उत्तर मुबंई से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, मुबंई उत्तर मध्य से उज्ज्वल निकम और कल्याण से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे बड़े नामों में से हैं.
Source : News Nation Bureau