शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा (फाईल फोटो)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' के बाद ये जोड़ी एक बार फिर से रोमांटिक अंदाज में डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में नजर आने वाली है।
फिल्म के ट्रेलर में दोनों काफी नए लुक में हैं। इसमें शाहरुख खान एक पंजाबी गाइड बने हैं, जिनका नाम हरविंदर सिंह नेहरा है, वहीं अनुष्का गुजराती लड़की सेजल के किरदार में हैं।
फिल्म में शाहरुख को सभी प्यार से हैरी बुलाते हैं। शाहरुख फिल्म में सरदार के किरदार में हैं। बता दें फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले गौरी खान प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म 4 अगस्त को रिलीज होगी।
हालांकि ट्रेलर में अनुष्का और शाहरुख की जोड़ी स्क्रीन पर अच्छी तो लग रही है, लेकिन ये किरदार कभी ना कहीं मूल डायलॉग से भटके हुए नजर आ रहे हैं।
और पढ़ें: 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' मूवी रिव्यू: सपनों को हकीकत में बदलती चार महिलाओं की कहानी
शाहरुख फिल्म में पंजाबी लड़के के किरदार में तो हैं, लेकिन उनकी अदाकारी में पंजाबियों जैसी कोई भी बात नहीं दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ अनुष्का के किरदार के साथ है। अनुष्का की एक्टिंग में भी कोई नयापन नहीं दिख रहा।
बता दें फिल्म सेंसर बोर्ड में 'इंटरकोर्स' शब्द को लेकर बवाल मचा था, जिस पर सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है।
और पढ़ें: कंटेंट को लेकर विवादों में घिरा 'पहरेदार पिया की' सीरियल, आपस में भिड़े एक्टर्स
Source : News Nation Bureau