शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा स्टारर इम्तियाज की फिल्म 'jab harry met sejal' का पोस्टर रिलीज

फिल्म का पोस्टर बहुत पहले ही रिलीज हो चुका है, लेकिन दर्शकों को फिल्म के टाइटल का बेसब्री से इंतजार था, जो आखिरकार फाइनल हो ही गया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा स्टारर इम्तियाज की फिल्म 'jab harry met sejal' का पोस्टर रिलीज

'जब हैरी मेट सेजल' का पोस्टर रिलीज, शाहरुख-अनुष्का झूमते नजर आए

डायरेक्टर इम्तियाज अली के निर्देशन में बनने वाली आगामी फिल्म में बॉलीवुड की सफल जोड़ी में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा एक बार फिर दिखाई देने वाले हैं। फिल्म का पोस्टर बहुत पहले ही रिलीज हो चुका है, लेकिन दर्शकों को फिल्म के टाइटल का बेसब्री से इंतजार था, जो आखिरकार फाइनल हो ही गया है।

Advertisment

जी हां, इम्तियाज की इस फिल्म का नाम 'जब हैरी मेट सेजल' रखा गया है।

ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बता दें इसके साथ ही शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा ने भी टाइटल के साथ ही फिल्म के नए पोस्टर भी लॉन्च किए।

फिल्म की टैगलाइन है, 'जिसे तुम ढूंढ रहे हो, वो तुम्हें ढूंढ रहा है।' इसी टैगलाइन के साथ फिल्म के हीरो और हीरोइन ने पोस्टर्स लॉन्च किए। पोस्टर्स में शाहरुख और अनुष्का की जबरदस्त केमेस्ट्री देखी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर इस खास अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन, देखें तस्वीरें

वहीं दूसरी और बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के साथ 'जब हैरी मेट सेजल' फिल्म के टकराने की उम्मीद है। जी हां, दोनों फिल्में एक ​ही हफ्ते में रिलीज होंगी। 'जब हैरी मेट सेजल' 11 अगस्त को रिलीज होगी, वहीं 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' रक्षा बंधन पर 4 अगस्त को रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें: क्या आपने देखा 'दंगल गर्ल' का ये स्टनिंग लुक?

Source : News Nation Bureau

shahrukh khan Jab Harry Met Sejal Anushka sharma Imtiyaz ali
      
Advertisment