/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/31/madhurie-13.jpg)
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की यूं तो पूरी दुनिया दीवानी है, लेकिन बॉलीवुड में भी उनकी उंगलियों पर नाचने वाले कम नहीं है। माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर उन्हीं दीवानों में से दो दीवानों की पुरानी वीडियो शेयर की है, जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
बॉलीवुड की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
माधुरी दीक्षित के इस वीडियो में बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान और रणबीर कपूर दिखाई दे रहे हैं। लेकिन उन्हें पहचानने में आपकों थोड़ी दिक्कत हो सकती है, क्योंकि ये औरत के रूप में नजर आ रहे हैं।
शाहरूख और रणबीर इस वीडियो में माधुरी दीक्षित को खुश करने के लिए 'धक-धक करने लगा' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो बेहद ही फनी है।
Hahaha 😂 This cracked me up! You guys are the best @iamsrk & Ranbir 😬❤ Lets meet soon!
Thanks for sharing @GurinderC 🙏🏼 https://t.co/FeNX9WWqBW— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) August 31, 2018
इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने लिखा,'यह वीडियो बहुत मजेदार है। इसे देखकर मैं हंसते-हंसते बेहाल हो गई। आप दोनों बेस्ट हैं शाहरुख और रणबीर। चलिए, जल्द मुलाकात करते हैं।'
देखना है कि माधुरी की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो पर शाहरूख और रणबीर कपूर कैसे रिएक्ट करते हैं। बता दें कि माधुरी दीक्षित इस समय टीवी रिएलिटी शो 'डांस दीवाने' को जज कर रही हैं।
और पढ़ें : Birthday Special: रेनकोट और चोखेर बाली फिल्में बनाने वाले इस निर्देशक का आज है जन्मदिन
Source : News Nation Bureau