फेमस सिंगर और रैपर बादशाह ने अपने नए सॉन्ग 'पागल' से सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. वहीं अब इस गाने ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 8 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. जो कि बढ़ता ही जा रहा है. खास बात ये है कि बादशाह ने अपने नए गाने के जरिए कोरियन बैंड बीटीएस को भी पीछे छोड़ दिया है.
फिलहाल अब इस गाने को शाहरुख खान की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के सॉन्ग 'बन्नो की सहेली' के साथ जोड़ा गया है. जो कि देखने में काफी मजेदार है. ऐसा लग रहा है कि सच में काजोल और शाहरुख दोनों इस गाने पर डांस कर रहे हैं.
खास बात ये है कि इस वीडियो को खुद बादशाह ने अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है. बादशाह ने लिखा 'पागल के एक और वीडियो के लिए हमने कैसे भी काजोल और शाहरुख खान को मना ही लिया...लॉल देखो और बताओ कैसा लगा?'