VIDEO: देखिये पापा शाहरूख खान से किस तरह बातचीत कर रहे हैं क्यूट अबराम

अपने दोनों बच्चों सुहाना और आर्यन से ज्यादा समय किंग खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ स्पेंड करते हैं।

अपने दोनों बच्चों सुहाना और आर्यन से ज्यादा समय किंग खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ स्पेंड करते हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
VIDEO: देखिये पापा शाहरूख खान से किस तरह बातचीत कर रहे हैं क्यूट अबराम

शाहरुख खान अबराम के साथ

शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'रईस' को लेकर चर्चा में हैं। वहीं इसके साथ ही शाहरुख का उनके छोटे साहबजादे अबराम के साथ बातचीत करने का विडियो काफी वायरल हो रहा है। अपने दोनों बच्चों सुहाना और आर्यन से ज्यादा समय किंग खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ स्पेंड करते हैं। वह अबराम के साथ मस्ती करते हुए वह सब कुछ भूल जाते हैं।

Advertisment

शाहरूख खान का ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस विडियो में शाहरूख खान अबराम के साथ बात करते दिख रहे हैं। वहीं अबराम भी पापा की हर एक बात जवाब ​बखूबी अपने अंदाज में दे रहे हैं। आप भी इस विडियो में दोनों के बीच की बातचीत सुन सकते हैं। इसमें तीन साल के क्‍यूट अबराम बेहद प्यारे लग रहे हैं।

ये वीडियो एक इंटरव्‍यू का है, जो शाहरुख खान फिल्‍म 'रईस' के लिए दे रहे थे, अचानक ही वहां अबराम आ गया। फिर शाहरुख से उसने खूब सारी बातें कीं। शाहरुख ने अबराम को एक इंजेक्‍शन दिया, तो उसने भी ऐसे नाटक किया जैसे उसे दर्द हुआ हो। यह सब देखकर वहां मौजूद लोग खूब हंस रहे थे।

ये भी पढ़ें, 'रईस' मूवी रिव्यू: शाहरूख खान से दमदार दिखे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Source : News Nation Bureau

Suhana Khan shahrukh khan Aryan Khan AbRam khan
      
Advertisment