शाहरुख खान अबराम के साथ
शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'रईस' को लेकर चर्चा में हैं। वहीं इसके साथ ही शाहरुख का उनके छोटे साहबजादे अबराम के साथ बातचीत करने का विडियो काफी वायरल हो रहा है। अपने दोनों बच्चों सुहाना और आर्यन से ज्यादा समय किंग खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ स्पेंड करते हैं। वह अबराम के साथ मस्ती करते हुए वह सब कुछ भूल जाते हैं।
शाहरूख खान का ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस विडियो में शाहरूख खान अबराम के साथ बात करते दिख रहे हैं। वहीं अबराम भी पापा की हर एक बात जवाब ​बखूबी अपने अंदाज में दे रहे हैं। आप भी इस विडियो में दोनों के बीच की बातचीत सुन सकते हैं। इसमें तीन साल के क्यूट अबराम बेहद प्यारे लग रहे हैं।
SRK & AbRam pic.twitter.com/6WS3r3eBgg
— KKKG|TUMBLR (@KKKG_TUMBLR) January 29, 2017
ये वीडियो एक इंटरव्यू का है, जो शाहरुख खान फिल्म 'रईस' के लिए दे रहे थे, अचानक ही वहां अबराम आ गया। फिर शाहरुख से उसने खूब सारी बातें कीं। शाहरुख ने अबराम को एक इंजेक्शन दिया, तो उसने भी ऐसे नाटक किया जैसे उसे दर्द हुआ हो। यह सब देखकर वहां मौजूद लोग खूब हंस रहे थे।
ये भी पढ़ें, 'रईस' मूवी रिव्यू: शाहरूख खान से दमदार दिखे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Source : News Nation Bureau