/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/20/78-jab.jpg)
4 अगस्त को रिलीज होगी 'जब हैरी मेट सेजल'
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल का तीसरा मिनी ट्रेलर लॉन्च हो गया है। शाहरुख, अनुष्का और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इसे सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
इस ट्रेलर में शाहरुख खान का बेहद फनी अंदाज देखने को मिलेगा। इसमें अनुष्का अपनी रिंग को ढूंढने की बात करती हैं तो शाहरुख पंजाबी में कुछ बड़बड़ाते हुए नजर आते हैं। हर सीन में शाहरुख और अनुष्का एक-दूसरे से परेशान हो रहे हैं। आखिर में तो अनुष्का शाहरुख से कह देती हैं कि 'कैरेक्टर हो तुम.. ए वन।'
Excuse yeh hai ki main character hu…A1! @AnushkaSharma#JHMSMiniTrail3https://t.co/BFNNFMohTL
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 20, 2017
यहां देखें फिल्म का तीसरा मिनी ट्रेलर:
4 अगस्त को रिलीज होगी मूवी
इम्तियाज अली की 'जब हैरी मेट सेजल' एक पंजाबी लड़के और गुजराती लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है। जहां शाहरुख खान पंजाबी लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जबकि अनुष्का शर्मा पहली बार गुजराती लड़की का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म चार अगस्त को देश भर में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: आपका नाम सेजल है? तो शाहरुख से मिलने को हो जाएं तैयार!
Source : News Nation Bureau