डियर जिंदगी के दूसरे ट्रेलर में देखिये शाहरूख-आलिया की शानदार केमेस्ट्री

शाहरूख खान और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म डियर जिंदगी का दूसरा टीज़र रिलीज किया गया।

शाहरूख खान और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म डियर जिंदगी का दूसरा टीज़र रिलीज किया गया।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
डियर जिंदगी के दूसरे ट्रेलर में देखिये शाहरूख-आलिया की शानदार केमेस्ट्री

शाहरूख खान और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'डियर जिंदगी' का दूसरा टीज़र रिलीज किया गया। साथ ही फिल्म के टीज़र के साथ फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हुआ। इस पोस्टर में आलिया-शहरुख एक दूसरे की तरफ मुस्कुराते दिख रहे थे।

Advertisment

यह दूसरा टीजर करण जौहर ने ट्विटर के जरिए शेयर किया है। फिल्म में शाहरुख जहांगीर खान और आलिया कियारा नाम का किरदार निभाती दिखेंगी। इससे पहले इस फिल्म को लेकर आलिया-शाहरुख ट्विटर पर बेहद क्यूट अंदाज में बात कर चुके हैं।

इस वीडियो में आलिया जोक करती नजर आ रहीं हैं और शाहरुख उनके जोक्‍स को सुनकर बस मुस्‍कुराते नजर आ रहे हैं। इस टीजर में दोनों की कैमेस्‍ट्री शानदार नजर आ रही है।

टीजर से पहले फिल्‍म का नया पोस्‍टर भी रिलीज किया गया था, जिसमें दोनों स्टार्स बेहद क्‍यूट लग रहे हैं। पोस्‍टर में दोनों स्‍टार्स साइकिलिंग करते नजर आये थे। 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी हिट फिल्‍म बनाने वाली गौरी शिंदे की यह दूसरी फिल्‍म है।

शाहरुख-आलिया पहली बार एकसाथ स्‍क्रीन साझा कर रहे हैं। इस फिल्म को शाहरुख खान और करण जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Dear Zindagi Alia Bhatt shahrukh khan
Advertisment