/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/24/33-dear.png)
शाहरूख खान और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'डियर जिंदगी' का दूसरा टीज़र रिलीज किया गया। साथ ही फिल्म के टीज़र के साथ फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हुआ। इस पोस्टर में आलिया-शहरुख एक दूसरे की तरफ मुस्कुराते दिख रहे थे।
यह दूसरा टीजर करण जौहर ने ट्विटर के जरिए शेयर किया है। फिल्म में शाहरुख जहांगीर खान और आलिया कियारा नाम का किरदार निभाती दिखेंगी। इससे पहले इस फिल्म को लेकर आलिया-शाहरुख ट्विटर पर बेहद क्यूट अंदाज में बात कर चुके हैं।
इस वीडियो में आलिया जोक करती नजर आ रहीं हैं और शाहरुख उनके जोक्स को सुनकर बस मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इस टीजर में दोनों की कैमेस्ट्री शानदार नजर आ रही है।
All you need is someone to make great conversations with. #DearZindagiTake2@iamsrk@aliaa08pic.twitter.com/3BKy4MMsNv
— Karan Johar (@karanjohar) October 24, 2016
टीजर से पहले फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज किया गया था, जिसमें दोनों स्टार्स बेहद क्यूट लग रहे हैं। पोस्टर में दोनों स्टार्स साइकिलिंग करते नजर आये थे। 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी हिट फिल्म बनाने वाली गौरी शिंदे की यह दूसरी फिल्म है।
शाहरुख-आलिया पहली बार एकसाथ स्क्रीन साझा कर रहे हैं। इस फिल्म को शाहरुख खान और करण जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।