मंगलवार को रिलीज हुए 'डियर जिंदगी' के पोस्टर के बाद बुधवार को शाहरूख की फिल्म का टीज़र भी रिलीज हुआ। फिल्म का निर्देशन गौरी शिंदे ने किया है। वहीं की पोड्यूसर गौरी खान, गौरी शिंदे और करन जौहर हैं।
सुपरस्टार शाहरूख खान और आलिया भट्ट की फिल्म 'डियर जिंदगी' के टीजर में शाहरूख कहते दिख रहे हैं, 'मेरे डैड हर संडे मुझे यहां लाया करते थे, समंदर से कबड्डी खेलने..'
शाहरुख खान और आलिया खान की यह पहली फिल्म है, जिसमें वह एक साथ काम कर रहे हैं। मंगलवार को रिलीज हुए फिल्म के पोस्टर में शाहरूख-आलिया साइकिल की सवारी करते नजर आ रहे हैं।