New Update

शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म 'डियर जिंदगी' का पोस्टर रिलीज हो चुका है। फिल्म का निर्देशन गौरी शिंदे ने किया है। वहीं की पोड्यूसर गौरी खान, गौरी शिंदे और करन जौहर हैं।
शाहरुख खान और आलिया खान की यह पहली फिल्म है, जिसमें वह एक साथ काम कर रहे हैं। आलिया भट्ट ने भी अपने ट्ववीटर हैंडल पर अपनी फिल्म 'डियर जिंदगी' को लेकर एक विडियो रिलीज किया है।
Advertisment
#DearZindagi, This Tuesday isn't working for me!! @iamsrkpic.twitter.com/Zi7wQ1nmyw
— Alia Bhatt (@aliaa08) October 18, 2016
फिल्म के पोस्टर में दोनों साइकिल पर हैं। पोस्टर में आलिया काफी चुलबुली लग रही हैं, वहीं किंग खान भी काफी यंग नजर आ रहे हैं।