Bollywood strs at Ambani function : अंबानी की पार्टी में पहुंचे ये बॉलीवुड स्टार्स, सितारों से चमकी रात

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अनंत की शादी राधिका मर्चेंट (Anant Ambani Radhika Merchant) से होने वाली है.

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अनंत की शादी राधिका मर्चेंट (Anant Ambani Radhika Merchant) से होने वाली है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
bollywood stars at ambani fuction

Bollywood strs at Ambani function( Photo Credit : Social Media)

Bollywood strs at Ambani function : देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अनंत की शादी राधिका मर्चेंट (Anant Ambani Radhika Merchant) से होने वाली है. ऐसे में अंबानी परिवार में ग्रांड सेलिब्रेशन चल रहा है. जहां से तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. वहीं, एंगेजमेंट सेरेमनी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की है. जहां से उनके लुक्स भी इंटरनेट पर छाए हुए हैं. जिन्हें देखकर लग रहा है कि अनंत और राधिका तो फंक्शन की जान हैं ही. वहीं, सितारों के साथ भी ये रात चमकने वाली है. 

Advertisment

ऐश्वर्या राय बच्चन
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ फंक्शन में पहुंची. इस दौरान दोनों अनारकली सूट में नजर आए. ऐश्वर्या के साथ-साथ सूट में बेटी आराध्या का बिल्कुल अलग लुक देखने को मिला. 

जान्हवी कपूर
जान्हवी ने बहन खुशी कपूर के साथ इवेंट में एंट्री की. दोनों इस दौरान खूबसूरत से लहंगे में काफी खूबसूरत दिख रही थी. वो पैपराजी को पोज देते हुए फंक्शन में गई.

शाहरुख खान 
शाहरुख खान भी अंबानी परिवार के इस इवेंट में पहुंचे. हालांकि, उन्होंने पैपराजी को पोज नहीं दिया. लेकिन पत्नी गौरी खान और बेटे आर्यन खान ने पैप्स के सामने आकर पोज दिया. 

रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण
रणवीर और दीपिका भी इवेंट में पहुंचे. इस दौरान रणवीर जहां ब्लैक शेरवानी में दिखे. वहीं, दीपिका ने रेड कलर की साड़ी में बेहद प्यारा लुक लिया हुआ था. 

सलमान खान
भाईजान ने फंक्शन में अपनी भांजी अलीजेह के साथ एंट्री की. इस दौरान सलमान खान कुर्ता पजामा पहने पठान लुक में दिखाई दिए. वहीं अलीजेह ने लहंगा स्टाइल किया हुआ था. 

सारा अली खान
सारा अंबानी परिवार के इस फंक्शन में सिल्वर कलर का शिमरी शरार पहने दिखाई दी. उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ पैप्स को पोज दिया. 

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने फंक्शन के लिए कुर्ता और पैंट स्टाइल किया. उन्होंने अपने खिलाड़ी अंदाज में पैप्स को पोज दिया.

वरुण धवन
वरुण धवन फंक्शन में अपनी वाइफ नताशा दलाल के साथ पहुंचे. एक्टर ने ब्लैक कुर्ता-पजामा के साथ मैचिंग कोटी स्टाइल की हुई थी. जबकि नताशा व्हाइट कलर के लहंगे में दिखाई दी. 

कैटरीना कैफ
फंक्शन में कैटरीना अकेली ही दिखाई दी. उन्होंने ब्रालेट और प्लाजो पैंट के साथ मैचिंग कोटी लेयर की हुई थी. उनका लुक सिंपल के साथ-साथ काफी प्यारा लग रहा था. 

HIGHLIGHTS

  • अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट करने जा रहे हैं शादी
  • अंबानी परिवार में हो रहा ग्रांड सेलिब्रेशन
  • फंक्शन में पहुंचे बॉलीवुड के ये बड़े सितारे
Deepika Padukone Anant Ambani Mukesh Ambani Ranveer Singh Radhika Merchant Aishwarya Rai Bachcha akshay-kumar shahrukh khan
Advertisment