शाहरूख ने खोला राज़, सलमान की इस वजह से नहीं हो रही शादी

बॉलीवुड के सल्लू भाई जान की शादी क्यों नहीं हो रहा ही इसका राज शाहरूख खान ने खोला है। मौका और जगह था दस का दम के फिनाले का। सलमान खान के इस शो में शाहरूख खान, रानी मुखर्जी और सुनीव ग्रोवर ने शिरकत की।

बॉलीवुड के सल्लू भाई जान की शादी क्यों नहीं हो रहा ही इसका राज शाहरूख खान ने खोला है। मौका और जगह था दस का दम के फिनाले का। सलमान खान के इस शो में शाहरूख खान, रानी मुखर्जी और सुनीव ग्रोवर ने शिरकत की।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
शाहरूख ने खोला राज़, सलमान की इस वजह से नहीं हो रही शादी

शाहरूख खान, सलमान खान (सौजन्य : सोशल मीडिया)

बॉलीवुड के सल्लू भाई जान की शादी क्यों नहीं हो रहा ही इसका राज़ शाहरूख खान (shahrukh khan) ने खोला है। मौका और जगह था दस का दम के फिनाले का। सलमान खान के(salman khan) इस शो में शाहरूख खान, रानी मुखर्जी और सुनीव ग्रोवर ने शिरकत की।

Advertisment

इस दौरान शाहरूख ने कहा कि वो चाहते थे और चाहते है कि सलमान खान की शादी हो। लेकिन सलमान के साथ प्रॉब्लम ये है कि उनका लड़कियों के साथ बिहेवियर ठीक नहीं है। शाहरुख ने एक नमूना भी पेश किया कि उन्हें लड़कियों के सामने किस तरह पेश आना चाहिए। इसके साथ ही शाहरूख खान ने उन्हें सिखाया भी कि लड़कियों के साथ कैसे पेश होना चाहिए।

और पढ़ें : सलमान खान ने दिल पर ले ली प्रियंका चोपड़ा की ये बात! इस तरह उतारा गुस्सा

वहीं, रानी मुखर्जी ने शो में कहा कि सलमान शादी करें न करें, लेकिन बच्चे पैदा जरूर कर लें। वे चाहती हैं कि सलमान खान की एक प्यारी सी बेटी हो।

'दस का दम' में सुनील ग्रोवर ने शाहरूख खान, सलमान खान और रानी मुखर्जी को केबीसी खिलाया। वहीं, सलमान खान ने शाहरूख और रानी मुखर्जी के साथ दस का दम खेला।

रविवार रात 9.30 में इस शो का प्रसारण होगा। इस शो के बाद सलमान खान 'बिग बॉस' में नजर आएंगे।

और पढ़ें : भोजपुरी क्वीन अक्षरा को नहीं आती A..B..C..D, सीखते हुए शेयर किया वीडियो !

Source : News Nation Bureau

Salman Khan shahrukh khan Rani Mukherjee
Advertisment