'कॉफी विद करण' के पहले एपिसोड में नज़र आएंगे शाहरुख खान और आलिया भट्ट

फिल्मकार करन जौहर का प्रचलित शो 'कॉफी विद करण' सोमवार से टीवी पर आ जाएगा। शो के पहले ऐपिसोड में करन शाहरुख और आलिया के साथ नज़र आएंगे।

फिल्मकार करन जौहर का प्रचलित शो 'कॉफी विद करण' सोमवार से टीवी पर आ जाएगा। शो के पहले ऐपिसोड में करन शाहरुख और आलिया के साथ नज़र आएंगे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
'कॉफी विद करण' के पहले एपिसोड में नज़र आएंगे शाहरुख खान और आलिया भट्ट

फिल्मकार करण जौहर का प्रचलित शो 'कॉफी विद करण' रविवार से टीवी पर आ जाएगा। शो के पहले एपिसोड में करण, शाहरुख और आलिया के साथ नज़र आएंगे। शो के पहले एपिसोड की क्लिप ट्विटर शेयर की गई है। 

Advertisment

शाहरुख और आलिया के बाद शो में अगले मेहमान की सूची में परिणीति चोपड़ा और आदित्या रॉय कपूर का नाम है। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने 'कॉफी विद करण' में शामिल होने की जानकारी अपने ट्विटर से दी।

'कॉफी विद करण' करण जौहर का पॉपुलर चैट शो है जिसके 4 सीजन हो चुके हैं। सोमवार से पांचवे सीजन का आगाज होगा।

Alia Bhatt karan-johar shahrukh khan Koffee With Karan DEAR ZINDGI
Advertisment