Ayushmann Khurana With Shehnaaz Gill( Photo Credit : Social Media)
सबकी चहेती एक्ट्रेस शहनाज गिल के टॉक शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल के नए एपिसोड़ की क्लिप सबके सामने आ गई है. एपिसोड में शहनाज के साथ बॉलिवुड स्टार आयुष्मान खुराना को देखा जा सकता है. आयुष्मान शो में अपनी आने वाली फिल्म 'एन एक्शन हीरो' का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे हुए थे. साथ ही हर बार की तरह इस बार भी शहनाज नें वीडियो में अपने अनोखे अंदाज से सभी का दिल जीत लिया. साथ ही एक्टर को भी शहनाज का इंटरव्यू लेने का अंदाज बेहद पसंद आया.
दरअसल, शहनाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है,जिसमें उनके साथ एक्टर आयुष्मान खुराना को देखा जा सकता है. जहां दोनो के बीच मजेदार बातचीत होती है और वह आयुष्मान की आने वाली फिल्म 'एन एक्शन हीरो' के बारे में भी बात करते हैं. अपने शो की इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन में लिखा, " एन एक्शन हीरो मिले देसी वाइब्स विद शहनाज गिल से, ये तो सिर्फ ट्रेलर है, पूरी वीडियो कल 11 बजे मेरे यू-ट्यूब चैनल पर आउट होगी @ayushmannk."
आपको बता दें कि, शहनाज की इस वीडियो को उनके फैंस से बहुत प्यार मिल रहा है. कई सारे सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया और लिखा "तुम इतनी क्यूट कैसे हो शहनाज", एक अन्य यूजर ने लिखा "ओएमजी...मै ये इंटरव्यू कहां देख सकता हूं". इसके अलावा, एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा "माय ब्यूटिफुल गर्ल".
यह भी पढ़ें- Nadav Lapid Statement: 'द कश्मीर फाइल्स' को वल्गर कहने वाले नादव लापिड ने तोड़ी अपनी चुप्पी, बताया कारण
आयुष्मान की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' की बात करें तो, यह फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. आयुष्मान स्टारर इस फिल्म में जयदीप अहलावत, नोरा फतेही और मीरबेल स्टुअर्ट जैसे कई सारे एक्टर्स शामिल हैं.
Source : News Nation Bureau