'ब्लैक दिवा' लुक में नजर आईं शहनाज गिल

'बिग बॉस 13' की प्रसिद्ध प्रतियोगी व पंजाबी गायक शहनाज गिल अपने सोशल मीडिया पर ब्लैक दिवा लुक साझा किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा किया, तस्वीर में शहनाज एक ब्लैक कलर की हाई नेक ड्रेस में दिखाई दे रही हैं.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Shehnaz Gill

शहनाज गिल।( Photo Credit : IANS)

'बिग बॉस 13' की प्रसिद्ध प्रतियोगी व पंजाबी गायक शहनाज गिल अपने सोशल मीडिया पर ब्लैक दिवा लुक साझा किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा किया, तस्वीर में शहनाज एक ब्लैक कलर की हाई नेक ड्रेस में दिखाई दे रही हैं.

Advertisment

तस्वीर को देख फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं देने के लिए कमेंट सेक्शन में हिस्सा लिया. एक यूजर ने लिखा, "आप बेहद खूबसूरत दिख रही हैं." एक अन्य ने लिखा, "वाओ, ब्लैक दिवा."

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "थोड़ा ग्लैमर, पर किसी को हर्ट नहीं करुं गी."

वर्कफ्रंट की बात करें तो, शहनाज को हाल ही में टोनी कक्कर के साथ गीत 'कुर्ता पजामा' के म्यूजिक वीडियो में देखा गया था, इससे पहले शहनाज गिल दर्शन रावल के म्यूजिकल सिंगल 'भुला दूंगा' में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आई थीं.

Source : IANS

Shehnaz Gill bigg-boss
      
Advertisment