'मुझे अफसोस है....मैंने ऐसी बातें कहीं', आखिर किस बयान को लेकर मीरा राजपूत ने मांगी माफी?

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. एक्टर की पत्नी ने हाल ही में लोगों से माफी मांगी है. आखिर क्या है इसकी वजह, चलिए जानते हैं...

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. एक्टर की पत्नी ने हाल ही में लोगों से माफी मांगी है. आखिर क्या है इसकी वजह, चलिए जानते हैं...

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Mira Rajput

Mira Rajput ( Photo Credit : Social Media)

Mira Rajput Kapoor Apologizes: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मीरा ने भले ही फिल्मों में काम ना किया हो, लेकिन वो कैमरों की दुनिया पर राज कर रही हैं.   मीरा बिजनेसपर्सन हैं और उन्हें कई एड्स में देखा जा चुका है और सोशल मीडिया पर भी वो काफी पॉपुलर हैं. लेकिन हाल ही में मीरा अपने के बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं. शाहिद कपूर की पत्नी मारी ने लोगों से माफी मांगी है. आखिर क्या है इसकी वजह, चलिए जानते हैं...

'मुझे अफसोस है.. मैंने ऐसी बातें कहीं'

Advertisment

दरअसल, साल 2017 में मीरा ने कामकाजी महिलाओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अब इसपर स्टार वाइफ ने सफाई दी है. फिल्म कम्पेनियन संग बातचीत में मीरा राजपूत ने कहा- 'उन दिनों मुझे लग रहा था कि लोगों ने मुझे दरकिनार कर दिया है. क्योंकि तब लोग मेरे ऊपर सवाल उठा रहे थे कि एक पढ़ी-लिखी महिला ने घर पर रहने वाली मां बनना क्यों चुना और क्यों अपनी जिंदगी में कंजरवेटिव अप्रोच चुनी. मेरा मानना था कि लोगों की ये सोच 'अनुचित' है. उन दिनों मैं अपने बच्चों को वक्त देना चाहती थीं. मुझे लगता है कि मैं एक कमजोर स्थिति में थीमैं बस अपना बचाव करने की कोशिश कर रही थी'  मीरा ने आगे कहा- 'मुझे अफसोस है कि मैंने ऐसी बातें कहीं. मेरी बात की वजह से कई लोगों को दुख पहुंचा था.'

मीरा ने 2017 में क्या कहा था?

2017 में एक इवेंट के दौरान मीरा राजपूत (Mira Rajput Kapoor) ने वर्किंग मदर्स के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी कोई 'पपी' (कुत्ते का पिल्ला) नहीं है. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया था कि अगर महिलाएं अपने बच्चों के साथ वक्त नहीं बिता सकतीं तो उन्हें पैदा क्यों करना. अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मीरा ने कहा कि उन्हें लेकर सबसे बड़ी गलत धारणा ये है कि वो कामकाजी मांओं को नीचे दर्जे का मानती हैं. बता दें, ' उन दिनों मीरा के इस बयान को करीना कपूर खान पर तंज भी माना गया था, क्योंकि करीना उन दिनों मां बनी थी और वह अपने काम पर वापस लौट गई थी. 

Source : News Nation Bureau

Entertainment News मनोरंजन खबरें Shahid Kapoor Mira Rajput Kapoor Mira Rajput Interview
Advertisment