Shahid Kapoor: शाहिद कपूर ने इस एक्ट्रेस को बताए थे अपने सारे सीक्रेट्स, किया खुलासा

 हिंदी सिनेमा में एक्टर्स के बनते बिगड़ते रिश्तों की कहानी खूब सुनने को मिलती है. ब्रेकअप होने के बाद कई लोग एक दूसरे से बात तक नहीं करते हैं,

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
शाहिद कपूर

शाहिद कपूर( Photo Credit : social media)

 हिंदी सिनेमा में एक्टर्स के बनते बिगड़ते रिश्तों की कहानी खूब सुनने को मिलती है. ब्रेकअप होने के बाद कई लोग एक दूसरे से बात तक नहीं करते हैं, लेकिन उन्हीं में से कुछ है जो ब्रेकअप होने के बाद और अच्छे दोस्त बन जाते हैं. इसका एक खास उदाहरण करीना कपूर और शाहिद कपूर का रिश्ता है. करीना (Kareena Kapoor) और शाहिद (Shahid Kapoor) एक जमाने में एक दूसरे को डेट कर रहे थे, कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. हालांकि अब भी दोनों अच्छे दोस्त हैं एक्टर्स अपने सीक्रेट्स भी एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं. शाहिद कपूर ने अपनी शादी का सीक्रेट भी सबसे पहले करीना को बताया था कि वो मीरा राजपूत से शादी करने वाले हैं. 

Advertisment

करीना ने अपनी एक बातचीत में खुलासा किया कि जब वह और शाहिद फेमिना में परफॉर्म कर रहे थे, तो उन्होंने उसे मीरा के बारे में बताया. करीना ने कहा था,  "हम दोनों एक फेमिना इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे. हमने चैट की.  उन्होंने वास्तव में मुझे पहले शादी करने के बारे में बताया था. वहीं शाहिद ने भी एक इंटरव्यू के दौरान करीना के प्रेग्नेंसी फेस का जिक्र किया था. उन्होंने कहा, जब वह अपने पहले बच्चे तैमूर की उम्मीद कर रही थीं, तो वो उन्हें देखकर बहुत खुश थे और उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी थीं. वहीं करीना और शाहिद को 'जब वी मेट' में देखा गया था. फैंस को उनकी ये जोड़ी बेहद पसंद आई थी.

ये भी पढ़ें-Aryan Khan करने जा रहे हैं डेब्यू, इस वेब सीरीज से होगी शुरुआत

'उड़ता पंजाब' के लिए शाहिद ने दिया करीना का नाम

शाहिद (Shahid Kapoor) और बेबो ने भी 'उड़ता पंजाब' में काम किया था, लेकिन उन्होंने स्क्रीन शेयर नहीं की. हालांकि फर्जी एक्टर ने ही 'उड़ता पंजाब' के लिए करीना के नाम की सिफारिश की थी. शाहिद और करीना आज अपने निजी जीवन में बहुत खुश हैं, दोनों अपनी शादी शुदा जीवन को अच्छे से व्यतीत कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Shahid Kapoor Shahid Kapoor news Shahid Kapoor-Mira Rajput Kareena Kapoor Latest Hindi news news nation bollywood news Shahid Kapoor with Mira Rajput Kareena kapoor video
      
Advertisment