/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/08/shahid-87.jpg)
शाहिद कपूर (फोटो: Instagram)
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने कपड़ों के चुनाव को लेकर फैंस को एक बहुत खास बात बताई है. शाहिद ने कहा कि वह कपड़ों का चुनाव मूड के आधार पर करते हैं.
इस बारे में शाहिद ने मीडिया से कहा, 'मेरे परिधान मेरे मूड पर निर्भर होते हैं. मुझे उम्मीद है कि करियर की शुरुआत से लेकर अब तक मेरा फैशन सेंस विकसित हुआ है. शुरू में मैंने सभी गलतियां की थीं और जब आप ऐसा करते हैं तो यहां से आप केवल सुधरते ही हैं.'
ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म 'किजी और मैनी' का बदल गया नाम, ये है नया Title
उन्होंने कहा, 'मैं समय के साथ खुद को व्यक्त करना सीखता हूं कि मैं कौन हूं और मैं अपने मूड के आधार पर कपड़े पहनता हूं.'
शाहिद गुरुवार को वानी कपूर के साथ-साथ मार्क्स एंड स्पेंसर के स्प्रिंग-समर संकलन के लॉन्च के लिए रैंप पर वॉक करते नजर आए थे.
View this post on Instagram#shahidkapoor #vaanikapoor 👌❤️
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
Source : IANS