बॉलीवुड के ये 2 दिग्गज अभिनेता बने समधी, शादी के बंधन में बंधीं शाहिद कपूर की बहन सना

सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने बहन सना कपूर (Sanah Kapoor) के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए एक प्यारा सा मैसेज लिखा है

सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने बहन सना कपूर (Sanah Kapoor) के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए एक प्यारा सा मैसेज लिखा है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
shahid sister wedding

शादी के बंधन में बंधी शाहिद कपूर की बहन सना( Photo Credit : फोटो- @shahidkapoor Instagram)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) और सुप्रिया पाठक की बेटी सना कपूर (Sanah Kapoor Wedding) मयंक पाहवा संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. मयंक पाहवा (Mayank Pahwa) फेमस अभिनेता मनोज पाहवा और सीमा पाहवा के बेटे हैं. सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने बहन के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए एक प्यारा सा मैसेज लिखा है. इसके साथ ही सना कपूर (Sanah Kapoor) की भाभी मीरा राजपूत ने भी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisment

यह भी देखें: साउथ एक्ट्रेस Rashmika Mandanna का 'Rombo Superhit Pack'

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपनी प्यारी बहन को शादी की बधाई देते हुए लिखा, 'समय कैसे बीत जाता है और छोटी बिट्टो अब दुल्हन बन गई है. सब बहुत जल्दी बड़े हो गए मेरी बच्ची … एक अद्भुत नए अध्याय के लिए एक इमोशनल शुरुआत. डियर सना आपको और मयंक को हमेशा सूरज की तरह चमकते रहने और अच्छे वाइब्स की शुभकामनाएं देता हूं…' पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में शाहिद को मैरून कुर्ते और नेहरु जैकेट में दिखाई दे रहे हैं. वहीं उनकी बहन सना ने स्यान कलर का लहंगा और लाल रंग का टॉप पहना हुआ है जिसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप किया हुआ है.

सना कपूर (Sanah Kapoor) और मयंक ने महाबलेश्वर में बेहद निजी तरीके से शादी की जिसमें परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. बता दें कि पाहवा और कपूर कई सालों से दोस्त हैं और अब ये दोस्ती रिश्ते में बदल गई है.

Shahid Kapoor Shahid kapoor Sister shahid kapoor sister marriage Shahid Kapoor wife
Advertisment