/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/09/BattiGulMeterChalu-26.jpg)
'बत्ती गुल मीटर चालू का पोस्टर
बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर आज सातवें आसमान पर है.. हों भी क्यों ना। उनकी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' का ट्रेलर 10 अगस्त को रिलीज होने वाला है। शाहिद कपूर, यामी गौतम और श्रद्धा कपूर की इस कॉमेडी फिल्म नया पोस्टर जारी हो गया है।
शाहिद ने फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए लिखा, 'टॉप ऑफ द वर्ल्ड फील कर रहा हूं, कल से ट्रेलर चालू।' 14 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्देशन शेष नारायण सिंह ने किया है।
Feeling top of the world! Kal se trailer chalu. #BattiGulMeterChalu@ShraddhaKapoor#divyenndusharma@yamigautam@TSeries@bgmcfilm#BhushanKumar@ShreeNSingh@KuttiKalampic.twitter.com/ILZRgwFrhx
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) August 9, 2018
एक इंटव्यू में यामी ने बताया था कि बत्ती गुल मीटर चालू बिजली की समस्या पर आधारित है जिसका देश खासकर छोटे कस्बों के लोगों को बहुत अधिक सामना करना पड़ता है। उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म की कहानी एक ऐसी व्यक्ति पर आधिरत है जो बिजली कटौती के चलते आत्महत्या कर लेता है। यामी इस फिल्म में पहली बार वकील की भूमिका में नजर आएंगी जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।
इसे भी पढ़ें: 'द स्काई इज पिंक' में प्रियंका चोपड़ा के सिर पर दो टोपियां, पढ़ें वजह
बता दें कि अगर 'बत्ती गुल मीटर चालू' 14 सितंबर को रिलीज होती है तो उसकी टक्कर काजोल की फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' और पंजाबी सिंगर- एक्टर दिलजीत दोसांझ की 'अर्जुन पटियाला' से होगी। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इनकी टक्कर देखने वाली होगी।
Source : News Nation Bureau