/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/08/48-meesha.jpg)
शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की मीशा की पहली तस्वीर
अगर आप बहुत दिनों से शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीशा की पहली झलक का इंतजार कर रहे थे तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है। जी हां, आखिरकार शाहिद ने बेटी मीशा के जन्म के करीब 6 महीने बाद उसकी पहले तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है।
शाहिद ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'हैलो वर्ल्ड'। इस तस्वीर में मीरा ने अपनी सुपरक्यूट बेबी मीशा को गोद में लिया है और उन्हें प्यार से चूम रही हैं। फोटो में मीशा बहुत प्यारी ज्यादा प्यारी लग रही हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करने के 1 घंटे के अंदर ही लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। गौरतलब है कि मीशा के जन्म के बाद वैसे तो शाहिद-मीरा कई बार उसे लेकर बाहर दिखे हैं, लेकिन उन्होंने कैमरे की नजर से बेटी को बचाए रखा।
ये भी पढ़ें: रोमांटिक अंदाज में शुरु हुईं नील और रुकमणि की शादी की रस्में, देखें शाही शादी से पहले जश्न की तस्वीरें
A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on Feb 8, 2017 at 12:37am PST
इसके पहले शाहिद ने सोशल मीडिया पर मीशा की पहली झलक दिखाई थी, लेकिन इस तस्वीर में सिर्फ मीशा के पैर दिख रहे थे। मीशा ने पैरों में शू पहने हुए थे, जो देखने में बेहद प्यारे लग रहे थे। शाहिद ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा 'मी के जूते।'
ये भी पढ़ें: 'मुन्नाभाई 3' की स्क्रिप्ट तैयार, 'सर्किट' ने कहा- शानदार है कहानी
A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on Dec 30, 2016 at 11:20pm PST
शाहिद और मीरा की शादी जुलाई, 2015 में हुई है। 26 अगस्त को मीशा का जन्म हुआ था। मीशा के जन्म से ही शाहिद के फैंस उसकी पहली झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं।
A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on Feb 6, 2017 at 5:00am PST
Source : News Nation Bureau