Advertisment

Shahid Kapoor: 'मेरी प्राइवेसी पर बड़ा हमला था,' करीना संग किसिंग फोटो वायरल होने पर शाहिद ने दिया जवाब

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने कहा कि, मैं सिर्फ 24 साल का बच्चा था और मुझे लगा कि मेरी प्राइवेसी पर हमला किया गया है और मैं इसकी रक्षा के लिए कुछ नहीं कर सकता.  

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Shahid Kapoor and Kareena kapoor

Shahid Kapoor and Kareena kapoor( Photo Credit : social media)

Advertisment

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)  लीवुड के टॉप स्टार्स में से एक हैं, अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में एक्टर पूरी तरह सेटल हो चुके हैं. एक समय था जब उन्हें उनकी किसिंग फोटो के कारण ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. जी हां करियर की शुरुआत में शाहिद की अपनी तब की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर के साथ फोटो वायरल हो गई थीं, जिसका शाहिद (Shahid Kapoor) के जीवन पर गहरा असर पड़ा था. इसको लेकर एक्टर ने अब चुप्पी तोड़ी है और जवाब दिया है. 

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर (Kareena Kapoor)  को मुंबई के एक नाइट क्लब में किस करते हुए देखा गया था. ये फोटो अगली सुबह एक अखबार में प्रकाशित हुई और तुरंत शहर में चर्चा का विषय बन गई.  अब, कई सालों बाद, शाहिद कपूर ने आखिरकार इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि इस घटना ने उन पर कितना गहरा असर डाला है. उन्होंने कहा कि उस समय वह सिर्फ 24 साल के थे और उन्हें लगा कि उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन किया गया है. 

24 साल के दूसरे लोगों पर होगा फोकस

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने कहा कि, मैं सिर्फ 24 साल का बच्चा था और मुझे लगा कि मेरी प्राइवेसी पर हमला किया गया है और मैं इसकी रक्षा के लिए कुछ नहीं कर सकता.  मैं सोचने लगा था, ये क्या हो गया (क्या हुआ) और क्या हो रहा है और निश्चित रूप से यह आपको बहुत प्रभावित करता है. उन्होंने कहा कि खासकर उस उम्र में आप अपनी फीलिंग्स नहीं समझ पाते हैं और आप कोशिश में लग जाते हैं कि लड़की के साथ कैसे रहना है. शाहिद कपूर से जब इंटरव्यू के दौरान पूछा गया आज के इस सोशल मीडिया और पैपराजी कल्चर में चीजें कैसे बदल गईं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, अब मेरी शादी हो गई है, मेरे बच्चे हो गए हैं. कोई भी मेरे बारे में ये सब जानने को लेकर उत्सुक नहीं है. उनके पास बाकी 24 साल के लड़के हैं जिनपर वो फोकस करेंगे. 

Source : News Nation Bureau

Shahid Kapoor Shahid Kapoor news Bollywood News Today news Kareena Kapoor photo shahid kapoor latest film shahid kapoor interview shahid kapoor on kareena kapoor kareena kapoor on shahid kapoor Shahid Kapoor Songs
Advertisment
Advertisment
Advertisment