डिनर डेट पर निकले मीरा-शाहिद कपूर, इस लुक में खूब जची जोड़ी

हाल ही में, इस कपल ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकाला और रोमांटिक डिनर डेट का आनंद लेने के बाद मुंबई के एक रेस्टारांट से बाहर निकलते हुए देखा गया.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Shahid Kapoor and Mira Rajput date

Shahid Kapoor and Mira Rajput( Photo Credit : social media)

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत (Shahid Kapoor) and (Mira Rajput) आपस में एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं, उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हालांकि दोनों के बीच में 13 साल का एज गैप है, इसको लेकर उन्हें कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है. लेकिन उनके बीच की स्पेशल केमेस्ट्री ने सबका मुंह बंद करा दिया था. एक बार फिर दोनों डिनर डेट के दौरान स्पॉट हुए हैं. उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आई है. 

Advertisment

मीरा ने शाहिद को इस अंदाज में किया पेयर

जहां अभिनेता काम के सिलसिले में मुंबई से बाहर आते-जाते रहते हैं, वहीं उनकी पत्नी मीरा अपने परिवार के साथ और सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाने में व्यस्त रहती हैं. हाल ही में, इस कपल ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकाला और रोमांटिक डिनर डेट का आनंद लेने के बाद मुंबई के एक रेस्टारांट से बाहर निकलते हुए देखा गया. वीडियो में, शाहिद, जिन्होंने हाल ही में अपने बाल छोटे कराए और अपने फैंस को हैदर में अपने किरदार की याद दिलाई, को एक बेज कलर की शर्ट पहने देखा गया, इसे उन्होंने डिस्ट्रेस्ड डेनिम और साबर जूते के साथ पेयर किया था. वहीं उनकी पत्नी मीरा ने शाहिद के साथ पेयर करते हुए हाई हील्स शूज और एक स्ट्रैपी ड्रेस पहनी थी. डेट नाइट के लिए उन्होंने अपना मेकअप मिनिमम रखा और बालों को खुला रखा था. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

अगले साल रिलीज होगी ये फिल्म

शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो उनकी फिल्म कबीर सिंह और जर्सी ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. उनकी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ब्लडी डैडी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. जैसा कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद ने मैडॉक स्टूडियो द्वारा निर्मित एक रोमांटिक कॉमेडी के लिए कृति सेनन के साथ जोड़ी बनाई है. जिस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है, उसके अगले साल वैलेंटाइन्स डे के आसपास रिलीज होने की उम्मीद है.

Source : News Nation Bureau

Shahid Kapoor Bollywood News Today news Entertainment News in Hindi farzi actor shahid kapoor Entertainmnt news in hindi news nation hindi news Mira rajput Shahid Kapoor-Mira Rajput
      
Advertisment