/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/06/30-shahid.jpg)
शाहिद कपूर (फोटो: इंस्टाग्राम)
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 'पद्मावती' के सेट पर अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी के बाद गुरुवार को फिल्म के लीड एक्टर शाहिद कपूर वापस लौट आए हैं। बता दें कि इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग रूक गई थी और शाहिद को इंतजार करना पड़ा। इसके पहले राजस्थान के जयपुर में फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली भी हिंसा के शिकार हो चुके हैं।
शाहिद कपूर ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वह पद्मावती की शूटिंग के फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। अब आखिरकार उनका ये इंतजार खत्म हो गया है।
ये भी पढ़ें: 'पद्मावती' के सेट को अज्ञात लोगों ने किया आग के हवाले
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में हुई इस घटना में सेट पर 80-90 फीसदी परिधान और आभूषण जलकर राख हो गए थे।
इसके पहले जयपुर में फिल्म से सेट पर तोड़फोड़ की गई थी। साथ ही भंसाली के साथ भी लोगों ने मारपीट की थी, जिस पर बॉलीवुड काफी नाराज हुआ था।
(IPL 10 की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau