/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/08/shahdi-kapoor-dance-41.jpg)
shahdi kapoor dance ( Photo Credit : Social Media)
Shahid Kapoor Dance Video: एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) डांस के मामले में सभी बॉलीवुड स्टार्स में OG माने जाते हैं. ऋतिक रोशन के बाद शाहिद कपूर ने अपने डांस स्किल से फैंस के बीच खास पहचान बनाई हैं. उन्होंने कई ऐसे डांस नंबर्स दिए हैं जो फैंस को आज भी बेहद पसंद हैं. इन दिनों शाहिद का एक वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इसमें शाहिद एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ अपने हिट नंबर 'मौजा ही मौजा' पर थिरकते नजर आ रहे हैं. वरुण और टाइगर के साथ शाहिद को डांस करते देख फैंस खुशी से झमू उठे हैं. इस वीडियो ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है.
दरअसल, इन दिनों दोहा में एक फिल्मी इवेंट में बहुत से बॉलीवुड स्टार्स परफॉर्म करने गए हैं. इनमें शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ और रकुल प्रीत सिंह भी शामिल हैं. सभी कलाकारों ने अपने डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट के सुपरहिट ट्रैक "मौजा ही मौजा" की परफॉर्मेंस देख फैंस अपनी पुरानी यादों में खो गए.
"मौजा ही मौजा" पर शाहिद कपूर के पावर-पैक परफॉर्मेंस को देख फैंस खुश हो उठे हैं. शाहिद के साथ में डांस के माइकल टाइगर श्रॉफ और वरुण धवन भी उनके साथ कदम मिलाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने सनसनी मचा दी है. तीनों स्टार्स एक-साथ थिरकते हुए कमाल लग रहे हैं. यह इवेंट कतर नेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था.
जब वी मेट के अलावा, शाहिद कपूर ने अपनी फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो के "धतिंग नाच" पर भी दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया था. वहीं टाइगर और वरुण धवन भी अपनी फिल्मों के हिट नंबर्स पर हुक स्टेप्स करते नजर आए. इसके अलावा कियारा आडवाणी और जैकलीन फर्नांडिज के डांस परफॉर्मेंस भी काफी चर्चा में हैं.
Source : News Nation Bureau