शाहिद कपूर के घर आजकल खुशियां की खबर लगातार बनी हुई है। शाहिद दूसरी बार पापा बनने जा रहे है, अभी -अभी उन्होंने नया घर लिया है और अब इसके बाद उनका वैक्स स्टैच्यू मैडम तुसाद में लगने वाला है।
जी हां, 'पद्मावत' एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बाद अब उनके पति राजा रतन सिंह यानि शाहिद कपूर का भी वैक्स स्टैच्यू मैडम तुसाद में नजर आएगे। शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'नजर बनाए रखिये, जल्द आ रहा हूं। '
इस तस्वीर में शाहिद मैडम तुसाद के बॉक्स में एक आर्टिफिशियल आंख अपनी दाहिनी आंख पर रखे नजर आ रहे है।
A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on Jul 23, 2018 at 8:41am PDT
बता दें कि दीपिका पादुकोण की मोम की प्रतिमा लंदन और दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में बड़े सितारों के साथ स्थापित की जाएगी।
बयान के मुताबिक, पहली प्रतिमा 2019 की शुरुआत में लंदन में स्थापित होगी, जबकि दिल्ली में कुछ महीनों बाद उनकी दूसरी प्रतिमा पर्यटकों और प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित करेगा।
हालांकि शाहिद का स्टैच्यू कहां रखा जाएगा इस बारे में जानकारी नहीं मिली।
इसे भी पढ़ें: वापस लौट रहा है 'बोहो लुक' का फैशन, ट्राई करे ये स्टाइलिश टिप्स
Source : News Nation Bureau