/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/02/56-babitashahid.jpg)
फाइल फोटो
अभिनेता शाहिद कपूर ने भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट की सराहना की। साथ ही उन्हें अपनी प्रेरणा करार दिया।
बबीता ने ट्विटर पर शाहिद से कहा, 'शाहिद सर मैंने अखबार में पढ़ा है कि आप बबीता फोगाट की भूमिका निभाना चाहते हैं। 'दंगल 2' से आपकी यह इच्छा पूरी होगी।'
@shahidkapoor sir i read in newspaper anywhere ki aapki wish h ki aap babita phogat ka roll play kare dangal 2 se ye wish puri hogi aapki
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) February 24, 2017
इस पर शाहिद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हाहाहा, बबीता तुम कितनी प्यारी हो। सचमुच एक प्रेरणा हो।' बबीता और उनकी बहन गीता फोगाट का किरदार आमिर खान अभिनीत फिल्म 'दंगल' के साथ पर्दे पर दर्शाया गया है। इसका निर्देशन नीतेश तिवारी ने किया था।
ये भी पढ़ें: OMG! सुपरक्यूट हैं शाहिद कपूर की बेटी मीशा
Haha that's so sweet of you babita. You really are such an inspiration. https://t.co/tBKeQ2pHdV
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) March 1, 2017
हाल ही में फिल्म 'रंगून' में नजर आ चुके शाहिद फिल्मकार संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी प्रमुख भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें: गुरमेहर पर बबीता फोगाट का बयान, 'जो देश के लिए ना बोले, उसके हक के लिए क्या बोलना?'
Source : IANS