जानें बबीता फोगाट ने क्यों कहा, दंगल 2 से पूरी होगी शाहिद कपूर की ये इच्छा!

हाल ही में फिल्म 'रंगून' में नजर आ चुके शाहिद फिल्मकार संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

हाल ही में फिल्म 'रंगून' में नजर आ चुके शाहिद फिल्मकार संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
जानें बबीता फोगाट ने क्यों कहा, दंगल 2 से पूरी होगी शाहिद कपूर की ये इच्छा!

फाइल फोटो

अभिनेता शाहिद कपूर ने भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट की सराहना की। साथ ही उन्हें अपनी प्रेरणा करार दिया।

Advertisment

बबीता ने ट्विटर पर शाहिद से कहा, 'शाहिद सर मैंने अखबार में पढ़ा है कि आप बबीता फोगाट की भूमिका निभाना चाहते हैं। 'दंगल 2' से आपकी यह इच्छा पूरी होगी।'

इस पर शाहिद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हाहाहा, बबीता तुम कितनी प्यारी हो। सचमुच एक प्रेरणा हो।' बबीता और उनकी बहन गीता फोगाट का किरदार आमिर खान अभिनीत फिल्म 'दंगल' के साथ पर्दे पर दर्शाया गया है। इसका निर्देशन नीतेश तिवारी ने किया था।

ये भी पढ़ें: OMG! सुपरक्यूट हैं शाहिद कपूर की बेटी मीशा

हाल ही में फिल्म 'रंगून' में नजर आ चुके शाहिद फिल्मकार संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी प्रमुख भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें: गुरमेहर पर बबीता फोगाट का बयान, 'जो देश के लिए ना बोले, उसके हक के लिए क्या बोलना?'

Source : IANS

Shahid Kapoor News in Hindi babita phogat
Advertisment