शाहिद कपूर नहीं चाहते मीशा रखें ग्लैमर की दुनिया में कदम, ठुकराया ऑफर

शाहिद कपूर ने अपनी बेटी मीशा को मिले एक ऐड का ऑफर ठुकरा दिया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
शाहिद कपूर नहीं चाहते मीशा रखें ग्लैमर की दुनिया में कदम, ठुकराया ऑफर

आज मीडिया में सिर्फ स्टार ही नहीं बल्कि उनके किड्स भी चर्चा में बने रहते हैं। हालांकि शाहिद कपूर को शायद ये पंसद नहीं है। इसलिए ही तो उन्होंने अपनी बेटी मीशा को मिले एक ऐड का ऑफर ठुकरा दिया।

Advertisment

एक अंग्रेजी अखबार की खबर माने तो मीशा के लिए बच्चों के एक ब्रांड ने ऐड का ऑफर दिया था। मीरा इसके लिए एक्साइटेड भी थी। लेकिन शाहिद से साफ तौर से मना कर दिया।

शाहिद का मानना है कि इतनी छोटी सी उम्र में मीशा को ग्लैमर की दुनिया में लाना, उसके बचपन के साथ नाइंसाफी होगी। इस वजह से उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया।

वह पहले भी कह चुके हैं कि हम चाहते हैं कि मीशा आम बच्चों की तरह नॉर्मल लाइफ जीये।

स्टार किड्स की बात करें तो सोशल मीडिया पर मीशा के अलावा करीना कपूर के बेटे तैमूर का जलवा छाया हुआ है। वहीं करण जौहर के ट्विन्स रूही और यश, तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य और शाहरूख खान के बेटे अबराम को लेकर लोगों में खास क्रेज है।

इसे भी पढ़ें: सलमान खान ने अनोखे अंदाज़ में ट्वीट कर पूछी 'लवरात्रि' की रिलीज़ डेट

Source : News Nation Bureau

Shahid Kapoor Mira rajput Misha kapoor
      
Advertisment