बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस सोनम कपूर को 'हॉटेस्ट वेजिटेरियन ऑफ 2016' के खिताब से नवाज़ा गया है। यह खिताब उन्हें पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) की तरफ से दिया गया है।
इस दौड़ में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, सनी लियोनी, कंगना रनौत और आर माधवन भी शामिल थे, लेकिन सोनम और शाहिद ने सभी को पीछे छोड़ते हुए ये खिताब जीत लिया।
पेटा इंडिया के सहायक निदेशक सचिन बंगेरा ने बताया कि इसका फैसला ऑडियंस पोल्स के जरिए हुआ है। सोनम और शाहिद लोगों को प्रेरणा देने के लिए परफेक्ट हैं। वहीं शाहिद कपूर ने अपनी खुशी जताते हुए कहा कि वह शुद्ध शाकाहारी हैं।
Source : News Nation Bureau