/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/10/shahidkapoor-40.jpg)
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत (फोटो: इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी वाइफ मीरा राजपूत पिछले महीने ही एक बेटे के पिता बने थे। उन्होंने बच्चे का नाम जैन कपूर रखा। काफी लंबे समय से फैंस जैन की पहली झलक पाने का इंतजार कर रहे थे। फाइनली, शाहिद और मीरा ने भाईदूज के दिन बेटी मीशा के भाई का चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया। जैन की फोटो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गई।
जैन कपूर का जन्म 5 सितंबर 2018 को हुआ। वह शाहिद और मीरा के छोटे बेटे हैं।
ये भी पढ़ें: 'हेट स्टोरी 2' की एक्ट्रेस ने इस अंदाज में दी प्रेग्नेंसी की खबर, वायरल हुई Photo
दोनों अक्सर बेटी मीशा की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, लेकिन उन्होंने पहली बार बेटे की झलक लोगों को दिखाई है।
View this post on InstagramYou are my sunshine, my only sunshine ☀️ #oursong
A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on
बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार किड्स छाए रहते हैं। फिर चाहे वो सैफ और करीना के नवाबजादे तैमूर अली खान हों या फिर शाहरुख-गौरी के छोटे बेटे अबराम... इनकी तस्वीरें इंटरनेट पर छा जाती हैं।
Source : News Nation Bureau